पीसीबी हॉस्टल बमकांड: AU प्रशासन ने कमरा नंबर 68 के दोनों छात्र को हॉस्टल से निकाला, कारण बताओ नोटिस भी जारी किया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2011582

पीसीबी हॉस्टल बमकांड: AU प्रशासन ने कमरा नंबर 68 के दोनों छात्र को हॉस्टल से निकाला, कारण बताओ नोटिस भी जारी किया

AU PCB Hostel Bomb Case: इलाहाबाद यून‍िवर्स‍िटी के पीसीबी हॉस्टल में बुधवार शाम को बम बांधते समय विस्फोट हो गया था. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. 

AU PCB Hostel Bomb Case

AU PCB Hostel Bomb Case: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पीसीबी छात्रावास में बम धमाके मामले को लेकर विश्विद्यालय प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. विवि प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए कमरा नंबर 68 में रहने वाले दो छात्रों के हॉस्टल आवंटन को निरस्त कर दिया. इसके साथ ही दोनों छात्रों का निलंबन करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया. वहीं बम बनाने के आरोपित छात्रों के अभिभावकों को भी पत्र भेजकर विश्विद्यालय बुलाया गया है. 

क्या है पूरा मामला? 
मामला बुधवार यानी 13 दिसंबर की शाम का है. इलाहाबाद विश्विद्यालय के पीसीबी छात्रावास के कमरा नंबर 68 में बम धमाका हुआ. कमरे में मौजूद पूर्व छात्र प्रभात यादव और प्रत्यूष सिंह घायल हो गए. धमाका इतना भीषण था कि बम बना रहे प्रभात यादव के हाथ का पंजा उड़ गया. शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई है. छात्रावास के अन्य कमरों में मौजूद छात्र जब मौके पर पहुंचे तो प्रभात यादव खून से लथपथ पड़ा था. वहीं प्रत्यूष सिंह भी घायल अवस्था में पड़ा था. छात्रावास के अन्य छात्रों ने किसी तरह से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी मिलते ही कर्नलगंज पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंच गई. इस दौरान प्रत्यूष सिंह पुलिस के डर से अस्पताल से भाग निकला. 

आवंटी छात्र विशाल कुमार को भेजा गया जेल 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में कमरा नंबर 68 के आवंटी बीए के छात्र विशाल कुमार को आपराधिक साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस कमरे का दूसरा आवंटी छात्र आयुष करीब डेढ़ महीने से छात्रावास नहीं आया, इसलिए फिलहाल उस पर कोई आरोप तय नहीं किए गए हैं. पूछताछ में विशाल ने बताया कि वह प्रभात और प्रत्यूष को अपने कमरे में ठहराता था. गुरुवार को विशाल को अदालत में पेश किया गया. जहां से कोर्ट के आदेश के बाद उसे नैनी जेल भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक, इलाज के बाद प्रभात को भी गिरफ्तार किया जाएगा. जबकि फरार प्रत्यूष की तलाश तेज कर दी गई.  

गौरतलब है कि पीसीबी छात्रावास के अधीक्षक ने दोनों के खिलाफ अवैध तरीके से छात्रावास में रहने व बम बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस भी तहरीर मिलते ही जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस के मुताबिक छात्रावास के कमरे में बम बनाने के सभी पहलुओं पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

UP Weather Today: यूपी में अभी और गिरेगा पारा, नोएडा से लखनऊ तक ठिठुरन बढ़ी, जानें मौसम का हाल

Trending news