Amethi Murder Case: अमेठी में शिक्षक परिवार हत्याकांड के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा एनकाउंटर में घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था. आपको बता दें, चंदन वर्मा को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था.
Trending Photos
Amethi Murder Case: अमेठी में शिक्षक परिवार हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गोली लगी है. जिससे हत्यारोपी चंदन वर्मा एनकाउंटर में घायल हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी. घटना मोहनगंज थानाक्षेत्र की है. आपको बता दें, यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को हत्यारोपी चंदन वर्मा को नोएडा जेवर टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया था.
सूत्रों की मानें तो चंदन ने एक पिस्टल के साथ अलग से दो मैगजीन रखी थी. परिवार को मारने के दौरान उसने एक मैगजीन खाली कर दी और दूसरी भी लोड कर उससे भी फायरिंग की.
टीचर फैमिली हत्याकांड
अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे पर किराए के मकान में रहने वाले शिक्षक सुनील कुमार, उसकी पत्नी पूनम भारती और दो बेटियों की हत्या कर दी गई थी. हत्या करने वाले आरोपी चंदन को एसटीएफ टीम ने शुक्रवार गिरफ्तार किया था. देर रात पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का चंदन के गिरफ्तारी की बात मीडिया को बताई थी. जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है. उसका शिक्षक की पत्नी से प्रेम प्रसंग था. इसीलिए उसने पूरे परिवार की हत्या कर दी.
हत्यारोपी की आत्महत्या करने की कोशिश
हत्यारोपी चंदन वर्मा ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास भी किया था. जिला अस्पताल के बाद उसका एम्स में इलाज हुआ था. पूनम भारती ने जब चंदन के खिलाफ छेड़खानी, एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था तो वह तनाव में आ गया. ऐसे में उसने जान देने की नियत से जहरीला पदार्थ खा लिया था. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया था, जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया था. छेड़खानी की घटना के दौरान पुलिस की पूछताछ में उसने खुद को बेकसूर बताया था.
पुलिस ने पैर पर मारी गोली
पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो इसके बाद पुलिस की टीम घटना में इस्तेमाल तमंचा और बाइक बरामद करने के लिए आरोपी को लेकर निकाली थी. जब पुलिस की टीम आरोपी को लेकर मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे विंध्य नहर पट्टी के पास पहुंची तो वह अचानक दरोगा मदन कुमार की पिस्तौल छीन ली और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में चंदन के पैर पर गोलीमार कर घायल कर दिया. जिसके बाद घायल आरोपी चंदन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है.
यह भी देखें: Amethi Murder Case: एनकाउंटर में घायल हुआ अमेठी हत्याकांड का आरोपी, पुलिस की पिस्टल छीनकर भाग रहा था चंदन