लार्सन एंड टूब्रो और टाटा कंसलटेंसी के इंजीनियरों ने बैठक में नींव की डिजाइन पेश नहीं की. नींव को लेकर तय हुआ है कि 3 मीटर की खुदाई के बाद डिजाइन को लेकर निर्णय लिया जाएगा.
Trending Photos
अयोध्या: बीते गुरुवार अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के सर्किट हाउस में दो दिवसीय बैठक के पहले दिन राम भक्तों के लिए खुशखबरी आई है. मंदिर की नींव खुदाई का कार्य शुरू हो गया है. लेकिन बैठक में टाटा कंसल्टेंसी और लार्सन एंड टूब्रो ने समिति के सामने राम मंदिर नींव की डिजाइन पेश नहीं की.
ये भी पढ़ें: KBC 12: नोएडा के मंगलम ने 1 करोड़ के सवाल पर Quit किया गेम, क्या आप जानते हैं सही जवाब
कोषाध्यक्ष ने बताई मिट्टी निकालने की बात
राम मंदिर निर्माण समिति की इस बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन पूर्व आईएएस नृपेंद्र मिश्र, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज, ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र जिला प्रशासन के अधिकारी और लार्सन एंड टूब्रो तथा टाटा कंसल्टेंसी के विशेषज्ञ इंजीनियर शामिल हुए. बैठक की समाप्ति के बाद ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी जी महाराज ने कहा कि नींव के लिए मिट्टी निकालने का कार्य शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें: यूपी के डिप्टी सीएम का ऐलान- राम मंदिर निर्माण में देंगे साल भर की सैलरी
3 मीटर खुदाई के बाद डिजाइन पर होगा निर्णय
लार्सन एंड टूब्रो और टाटा कंसलटेंसी के इंजीनियरों ने बैठक में नींव की डिजाइन पेश नहीं की. नींव को लेकर तय हुआ है कि 3 मीटर की खुदाई के बाद डिजाइन को लेकर निर्णय लिया जाएगा. इसमें कुछ समय लग सकता है. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ने कहा कि बैठक में मंदिर के निर्माण, परकोटा के निर्माण और अयोध्या के विकास को लेकर अहम चर्चा हुई. साथ ही, गुरुवार सुबह मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन पूर्व आईएएस नृपेंद्र मिश्र ने ट्रस्टी के साथ राम जन्मभूमि परिसर में चल रही भूमि शुद्धि के लिए पूजा-अर्चना की.
ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं विनय रेड्डी? जिन्होंने लिखी थी जो बाइडेन की स्पीच, अमेरिकी मीडिया में जमकर हो रही तारीफ
समर्पण निधि कार्यक्रम में मिल चुकी है 100 करोड़ से ज्यादा धन राशि
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि कार्यक्रम में अब तक 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की निधि रामलला के अकाउंट में जमा की गई है. इसमें अभी चेक का हिसाब नहीं है, क्योंकि वह क्लीयरेंस के बाद ही मालूम हो सकेगा. वहीं, ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने कहा कि नींव का खुदाई कार्य शुरू हो चुका है. 75 दिन में यह कार्य पूरा हो जाएगा. गड्ढे को भरने की डिजाइन आनी अभी बाकी है. नींव को भरने के लिए 10 महीने का वक्त लगेगा. 10 महीने के बाद ही विंध्य पर्वत के पत्थरों की जरूरत होगी. 15 फीट ऊंची प्लिंथ बनेगी. मंदिर निर्माण के वक्त राम भक्त सेल्फी प्वाइंट से राम मंदिर निर्माण को देख भी सकेंगे.
ये भी पढ़ें: UP Board Exam 2021: 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स हो जाएं तैयार, आ गई है प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट
सुरक्षा को लेकर अहम चर्चा
ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने कहा कि राम मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर अहम चर्चा हुई है. इस बैठक में जिला प्रशासन और ट्रस्ट के लोग शामिल हुए. राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा और मजबूत की जाएगी.
WATCH LIVE TV