रामायण के प्रसंगों वाली पेंटिंग्स से सज रही अयोध्या, दिलाएगी त्रेतायुग वाली रामनगरी का अहसास
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand720519

रामायण के प्रसंगों वाली पेंटिंग्स से सज रही अयोध्या, दिलाएगी त्रेतायुग वाली रामनगरी का अहसास

राष्ट्रीय राजमार्ग से अयोध्या की ओर जाने वाली सड़क के किनारे, रेलवे ओवरब्रिज के खंभों पर भी पेंटिंग्स उकेरी गई हैं. ओवर ब्रिज के खंभों पर विभिन्न रंगों के पेंट से खूबसूरत कलाकृतियां बनाई जा रही हैं. मंदिरों के किनारे लगी रेलिंग्स को भी पेंट किया जा रहा है. 

राम मंदिर भूमि पूजन से पहले पूरी अयोध्या को सजाया जा रहा है.

अयोध्या: अयोध्या नगरी 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन के लिए सजधज कर तैयार हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में कोई कोर कसर नहीं रह जाए, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. रामनगरी के सभी प्रमुख चौराहों और स्थलों पर भगवान राम के जीवन से जुड़े घटनाओं और वृतांतों से जुड़ी पेंटिंग उकेरी जा रही है. साकेत डिग्री कालेज से नए घाट तक के रास्ते को करीब ऐसी 250 पेंटिंग्स से सजाया जा रहा है जो रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित हैं.

भूमि पूजन में नहीं जाने पर निराश न हों रामभक्त, ट्रस्ट सभी को करेगा मंदिर निर्माण यज्ञ में शामिल

देश के अलग-अलग हिस्सों से कलाकार अयोध्या पहुंचे हैं. इन पेंटिग्स के उकेरे जाने के बाद अयोध्या खुद-ब-खुद अपने पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व का आभास करा रही है. राम नगरी अयोध्या को ये कलाकार त्रेतायुग वाली अयोध्या बनाने की कवायद में जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन करेंगे. ऐसे में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और योगी सरकार प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या आगमन को भव्य बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

'5 एकड़ जमीन का सुन्नी वक्फ बोर्ड कुछ भी करे, मैं तो मंदिर भूमिपूजन से खुश हूं': इकबाल अंसारी

इस कड़ी में चार और पांच अगस्त को पूरी अयोध्या के मठ और मंदिरों को दिए से सजाया जाएगा. दो दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा. इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है. अयोध्या के साथ ही वाराणसी के कुम्हार दिए बनाने में जुट गए हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग से अयोध्या की ओर जाने वाली सड़क के किनारे, रेलवे ओवरब्रिज के खंभों पर भी पेंटिंग्स उकेरी गई हैं. ओवर ब्रिज के खंभों पर विभिन्न रंगों के पेंट से खूबसूरत कलाकृतियां बनाई जा रही हैं. मंदिरों के किनारे लगी रेलिंग्स को भी पेंट किया जा रहा है. 

WATCH LIVE TV

Trending news