संतों का मानना है कि कंगना ने अगर सुशांत की हत्या पर CBI जांच की मांग की तो क्या गलत किया? सरकार द्वारा उनका घर तोड़ देना कौन-सी बहादुरी है? शिवसेना का ये दुर्व्यवहार भारतीय परंपरा के सख्त खिलाफ है.
Trending Photos
मनमीत गुप्ता/अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ संतों ने नाराजगी जाहिर की है. कंगना के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार के रवैये को देखकर संतों ने शिवसेना पर धावा बोला है. उनका कहना है कि राष्ट्र हित में बोलने वाली और पद्म श्री से सम्मानित अभिनेत्री के साथ ऐसा बर्ताव करना बर्दाश्त के काबिल नहीं है. यही नहीं, संतों ने बाकायदा ऐलान किया है कि अयोध्या की पावन नगरी शिवसेना का स्वागत नहीं करेगी.
कांग्रेस को मंजूर नहीं बद्रीनाथ धाम का विकास, हरीश रावत बोले- प्राकृतिक बनावट से छेड़छाड़ ठीक नहीं
संतों का मानना है कि कंगना ने अगर सुशांत की हत्या पर सीबीआई जांच की मांग की तो क्या गलत किया? सरकार द्वारा उनका घर तोड़ देना कौन सी बहादुरी है? शिवसेना का ये दुर्व्यवहार भारतीय परंपरा के सख्त खिलाफ है. अभिनेत्री कंगना रनौत सच का साथ दे रही हैं. उनके खिलाफ शिवसेना ने जो एक्शन लिया वो बिल्कुल सही नहीं है. ऐसे में अयोध्या के संतों का मानना है कि यहां की पावन धरती पर शिव सैनिक कदम ना रखें. ये अब वो अयोध्या नहीं है जो ठाकरे का स्वागत करेगी. अगर वे यहां आते हैं तो संत समाज खुलकर विरोध करेगा. हालात ये हैं कि अयोध्या के लोगों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उनके सैनिकों के पोस्टर जलाना भी शुरू कर दिए हैं. संत समाज का कहना है कि अगर उद्धव ठाकरे में हिम्मत है तो संतों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके देखें.
क्या है कंगना विवाद?
सुशांत सिंह की मौत मामले में कंगना ने सीबीआई जांच की मांग की थी. जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया था. साथ ही महाराष्ट्र सरकार और पुलिस पर सुशांत केस को लेकर ढुलमुल रवैया अपनाने पर आरोप लगाए थे. कंगना ने बॉलीवुड में चल रहे ड्रग्स के कारोबार का भी पर्दाफाश किया था. जिसमें रिया और उनके भाई शौविक का भी नाम था. जिसके बाद बीएमसी ने बदले की कार्रवाई करते हुए उनके ऑफिस को तोड़ दिया था. बीएमसी का तर्क था कि कंगना के ऑफिस का कुछ हिस्सा अवैध तरीके से बनाया था.
महंत राजू दास ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने अभिनेत्री के खिलाफ बिना समय बर्बाद किए काम को अंजाम दिया. लेकिन वही सरकार अभी तक पालघर में दो साधुओं के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकी है. वहीं VHP के क्षेत्रीय प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि यह एकदम स्पष्ट है कि शिवसेना जानबूझकर अभिनेत्री को निशाना बना रही है क्योंकि वह राष्ट्रवादी ताकतों का समर्थन कर रही है और उसने मुंबई के ड्रग माफिया के खिलाफ आवाज उठाई है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार जानबूझकर कंगना रनौत के खिलाफ बदले के इरादे से कार्रवाई कर रही है.
WATCH LIVE TV: