Ayodhya Ram Mandir Complete Details: अयोध्या राम मंदिर में रामलला के साथ शिव-गणेश समेत 6 और भव्य मंदिर बनाए जा रहे हैं. बुजुर्गों और दिव्यांगों का ख्याल रखते हुए 25 हजार लॉकर व लिफ्ट बनाए गए हैं.
Trending Photos
Ayodhya Ram Mandir Map: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आज हो रही है. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बुधवार को श्री राम मंदिर निर्माण के नक्शा पेश करने के साथ पूरी एबीसीडी बताई. उन्होंने बताया कि मंदिर पंचायतन शैली में बना है. मई 2022 में मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद इसमें हजारों टन मकराना पत्थर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें मुख्य मंदिर के अलावा कितने और मंदिर होंगे. भगवान राम की कैसी मूर्ति होगी.
1. 70 एकड़ में फैला मंदिर
अयोध्या राम मंदिर परिसर 70 एकड़ में फैला है. इसमें वैसे तो अलग-अलग 44 द्वार हैं, लेकिन पांच मुख्य द्वार हैं. परिक्रमा और दर्शन के बाद निकास द्वार से तीर्थयात्री बाहर आ जाएंगे. वास्तुकला की बात करें तो नागर शैली में मंदिर निर्माण हुआ है. मंदिर 235 फीट चौड़ा, 360 फीट लंबा और 161 फीट ऊंचा होगा.
2. छह और मंदिर बनेंगे
अयोध्या राम मंदिर के चारों भुजाओं पर छह मंदिर बनाए गए हैं. एक कोने पर सूर्य मंदिर, दूसरे कोने पर शंकर जी का मंदिर, तीसरे कोने पर भगवती का मंदिर, चौथे कोने पर गणेश जी का मंदिर होगा. भगवान विष्णु के अवतार भगवान राम का मंदिर मध्य में हो गया. इस तरह से यह पंचायतन मंदिर होगी. यह परंपरा दो हजार साल पहले शंकराचार्य से शुरू की थी.साथ ही दक्षिणी भुजा पर हनुमान और माता अन्नपूर्णा का मंदिर होगा.
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पूजन विधि 16 जनवरी से प्रारंभ होगी, जो 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त में 12.20 बजे तक चलती रहेगी. पहली आरती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. मंदिर के शिखर पर 48 फीट लंबा ध्वज पताका भी फहराएगी.
रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की भव्य तैयारी
देखें राम मंदिर निर्माण की पूरी जानकारी
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी जानकारी#Ayodhya @ChampatRaiVHP @VHPDigital pic.twitter.com/3E5IZci9jF— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) December 27, 2023
4. घना जंगल भी होगा
मंदिर परिसर के 70 एकड़ में अधिकतम 30 फीसदी यानी 20 एकड़ में निर्माण कार्य हो रहा है. बाकी 50 एकड़ में हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता सुखद आभास होगा. प्राचीन वृक्षों का जंगल भी यहां बनाया जाएगा.
5. मंदिर की मजबूत बुनियाद
ज़मीन के भीतर 14 मीटर गहराई में कृत्रिम पत्थरों की 56 लेयर बनाई गई हैं, इन पत्थरों को पानी या किसी अन्य चीज से कोई नुकसान न हो, लिहाजा 17 हज़ार ग्रेनाइट के ब्लॉक बनाए गए हैं. मंदिर की बुनियाद 21 फ़ीट ऊंची है. मई 2022 से मंदिर निर्माण प्रारंभ हुआ था.
6. बंसी पहाड़पुर से हजारों टन पत्थर
मंदिर निर्माण में इस्तेमाल पत्थरों की बात करें तो राजस्थान भरतपुर के बंसी पहाड़पुर से हजारों टन पत्थर मंगाए गए थे. यहां पांच लाख पत्थर मंदिर में इस्तेमाल किए गए हैं. मंदिर का फर्श मकराना मार्बल है. गर्भ गृह में भी इसी का इस्तेमाल है.
7. रामलला की मूर्ति बाल स्वरूप में होगी
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गर्भ गृह में होनी है, जहां भगवान राम की मूर्ति बाल स्वरूप में होगी. रामलला की मूर्ति पांच साल के रामलला की होगी. इसकी ऊंचाई 51 इंच होगी. तीन कलाकार अलग-अलग मूर्ति बना रहे हैं. तीनों में सबसे सुंदर मूर्ति स्थापित होगी. मूर्ति में भी मकराना स्टोन हो सकता है.
8. 25 हजार लॉकर समेत तीर्थयात्रियों की कई सुविधाएं
मंदिर में तीर्थयात्रियों का सामान रखने के लिए 25 हजार लॉकर रखे जाएंगे. जूता-चप्पल, मोबाइल, पर्स सभी आदि इसी लॉकर में जमा किए जाएंगे. इसका नाम पिलग्रिमेज फैसिलिटी सेंटर होगा. यहीं पर छोटा सा अस्पताल भी होगा. आरामगृह भी होगा. गर्मी में नंगे पैर न जलें, इसकी व्यवस्था भी होगी.
9. टॉयलेट, ट्रीटमेंट प्लांट समेत सभी सुविधाएं
तीर्थयात्रियों के लिए मंदिर के कोने में शौचालय समेत सभी सुविधाएं होंगी. इसका वेस्टेज नगर निगम के सीवर में नहीं जाएगा. इसके लिए दो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट यहां बनाए जाएंगे. सरयू नदी में भी कोई अवशेष प्रवाहित नहीं किया जाएगा. वर्षा का जल भी यहां संचयन होगा.
10. दिव्यांगों और बुजुर्गों का ख्याल
दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए यहां लिफ्ट होगी. व्हीलचेयर पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए पूरी सुविधाएं होंगी. पूर्वी द्वार पर दो रैंप इसके लिए बनाए गए हैं. पूर्व दिशा में ही मंदिर का मुख्य द्वार होगा.
11. चार ऋषि, निषाद और दो नारियों के मंदिर भी बनेंगे
2024 के अंत तक यहां सात मंदिर और बनेंगे. महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, केवट के निषादराज का मंदिर भी होगा. जैसा लखनऊ से प्रयागराज का गंगा तट पर शृंगवेरपुर में था. शबरी माता का मंदिर भी यहां बनेगा. अहिल्या का मंदिर भी बनेगा. जटायु राम की कहानी का चित्रण भी होगा.
12. बिजली आपूर्ति अलग लाइन
बिजली आपूर्ति के लिए 33 किलोवॉट की लाइन पॉवरहाउस से ली है. इसे तीन हिस्सों में बांटकर रखा गया है. इससे बाहर की पॉवर लाइन पर कोई लोड नहीं पड़ेगा. फायर ब्रिगेड को पानी चाहिए होगा तो उसके लिए जलाशय भी यहां तैयार किया गया है. जरूरत पड़ेगी तो सरयू से पानी लेंगे, लेकिन जमीन का पानी जमीन में ही जाएगा, इससे जल संकट नहीं होगा.
13. तीन हजार के करीब बड़ी हस्तियां
पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संघ प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, महंत नृत्य गोपाल दास समेत करीब तीन हजार बड़ी हस्तियां मंदिर उद्घाटन के दौरान होंगी. इनमें अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार से लेकर खेलकूद, विज्ञान, सेना, साहित्य क्षेत्र के बड़े दिग्गज शामिल हैं.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने वालों को प्रसाद के रूप में गीता प्रेस की अयोध्या दर्शन किताब दी जाएगी.
गीता प्रेस ने इसके लिए 10 हजार कॉपियां छपवा रहा है, जो रिकॉर्ड दर्ज करेगा.
Ayodhya Railway Station Name Change: अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदला, अब इस नाम से जाना जाएगा