बारावफात के जुलूस में फलस्तीन के नारे लगाना भारी पड़ा, दो दर्जन युवकों पर मुकदमा दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2434123

बारावफात के जुलूस में फलस्तीन के नारे लगाना भारी पड़ा, दो दर्जन युवकों पर मुकदमा दर्ज

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बारावफात के जुलूस या ईद मिलाद उन नबी के मौके पर फलस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाना समुदाय विशेष युवकों को भारी पड़ गया.

eid milad un Nabi

Barawafat Julus: प्रतापगढ़ में बारावफात के जुलूस में फलस्तीन का समर्थन करना अराजकतत्वों को भारी पड़ गया. पुलिस ने नामजद सात युवकों समेत दो दर्जन से अधिक के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है. 16 सितंबर को बारावफात के जुलूस में फलस्तीन के झंडे लहराए गए थे.प्रतापगढ के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के अवसानगंज में बारावफात के जुलूस झंडे लहराए गए थे. दर्जनों युवकों ने झंडे के साथ फलस्तीन के समर्थन में नारेबाज़ी भी की थी. प्रतापगढ की संग्रामगढ़ थाने की पुलिस ने इसको लेकर मुकदमा दर्ज किया था. नामजद अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया.अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में पुलिस जुटी है.

Trending news