Azamgarh News:आजमगढ़ में निरहुआ के साथ आम्रपाली और अक्षरा सिंह का दिखा जलवा, भोजपुरी सितारों संग सेल्फी लेने को उमड़ी भीड़
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2260487

Azamgarh News:आजमगढ़ में निरहुआ के साथ आम्रपाली और अक्षरा सिंह का दिखा जलवा, भोजपुरी सितारों संग सेल्फी लेने को उमड़ी भीड़

Azamgarh News:  25 मई को आजमगढ़ में छठे चरण में वोटिंग होने वाली है. वहीं आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. वहीं हमारे संवाददाता ने रोड शो के दौरान इन से बात कि...................

 Azamgarh News

आजमगढ़: आजमगढ़ लोकसभा चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन भोजपुरी सितारों का जमघट दिखा. बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के पक्ष में भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह भी वोट मांगती नजर आईं. उनको देखने के लिए वहां भारी भीड़ जुटी, लोगों में भोजपुरी हीरोइन के साथ सेल्फी लेने की होड़ थी. साथ में बजते भोजपुरी धुनों पर ने भी समां बांधा.

भोजपुरी अभिनेताओं और अभिनेत्री
बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश कुमार निरहुआ को जीतने के लिए भोजपुरी अभिनेताओं और अभिनेत्री ने भी उनका जम के प्रचार किया. इस प्रचार में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे ने भी निरहुआ के लिए वोट मांगे. रोड शो के दौरान जब हमारे संवाददाता ने उनसे बातचीत की तो वो बोले 'हम पर भरोसा किया तो आजमगढ़ को भी मुंबई जैसा बना देंगे'. 

बीजेपी नेता और कार्यकर्ता
आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद और भाजपा प्रत्याशी निरहुआ ने सपा पर जोरदार हमला करते हुए मतदान से पहले ही अपनी जीत का दावा किया. वहीं प्रचार का अंतिम दिन होने कि वजह से बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता निरहुआ को जिताने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. आपको बता दें कि निरहुआ का रोड शो बीजेपी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय से शुरू हुआ था. जिसके बाद नरौली सिविल लाइन से होते हुए अग्रसेन चौराहा, पुरानी कोतवाली, ताकिया पहाड़पुर हर्रा की चुंगी से होते हुए हाफिजपुर चौराहे तक जाएगा. 

2022 के लोकसभा का उपचुनाव
आपको बता दें कि साल 2022 में जब लोकसभा का उपचुनाव हुआ था तब आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया गया था. वहीं बीजेपी ने फिल्म अभिनेता और सिंगर दिनेश लाल यादव निरहुआ को टिकट दिया था. अब देखना ये होगा कि इस बार के लोगसभा चुनाम मे किसकी जीत होती हैं . 

 

और पढ़ें- यूपी भागकर आई एक और सीमा हैदर, पबजी खेलते समय 1500 किमी दूर बैठे छोरे को दिल दे बैठी

ये मेरा मोबाइल नंबर है... मां के लिए सुल्तानपुर प्रचार करने पहुंचे वरुण गांधी ने खेला इमोशनल कार्ड

 

Trending news