UP Special trains: सिपाही भर्ती परीक्षा और उर्स को लेकर दो दिन चलेंगी स्पेशल ट्रेन, ये रहा पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2406358

UP Special trains: सिपाही भर्ती परीक्षा और उर्स को लेकर दो दिन चलेंगी स्पेशल ट्रेन, ये रहा पूरा शेड्यूल

UP Special Train List:  यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ और उर्स के चलते रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. नीचे ट्रेनों की टाइमिंग और शेड्यूल दिया गया है. 

UP Special trains: सिपाही भर्ती परीक्षा और उर्स को लेकर दो दिन चलेंगी स्पेशल ट्रेन, ये रहा पूरा शेड्यूल

UP Special Train List: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और बरेली में आला हजरत उर्स के चलते शनिवार और रविवार को स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. गुरुवार को भी दो उर्स स्पेशल ट्रेन चलाई गई थीं. यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ और उर्स के चलते रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. नीचे ट्रेनों की टाइमिंग और शेड्यूल दिया गया है. 

बरेली-लखनऊ उर्स विशेष ट्रेन (04310)
बरेली से शनिवार को शाम 7.20 बजे प्रस्थान करेगी और रात 11.05 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

मुरादाबाद-लखनऊ उर्स विशेष ट्रेन (04370)
टाइमिंग - मुरादाबाद से शुक्रवार दोपहर 2.25 बजे रवाना होगी. चार बजे बरेली पहुंचेगी और शाम 7.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

बरेली-लखनऊ उर्स विशेष ट्रेन (04308)
टाइमिंग - बरेली से शुक्रवार दोपहर दो बजे रवाना होगी. शाम 5 बजकर 55 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी.

पीलीभीत-बरेली सिटी उर्स विशेष ट्रेन (05140)
पीलीभीत से शुक्रवार से रविवार तक शाम 6:35 बजे चलने के बाद रात 7:55 बजे बरेली पहुंचेगी. 

इज्जतनगर-काशीपुर उर्स विशेष ट्रेन (05125)
इज्जतनगर से शुक्रवार और शनिवार दोपहर 1:45 बजे रवाना होगी शाम 5:46 बजे काशीपुर पहुंचेगी.

काशीपुर-इज्जतनगर उर्स विशेष ट्रेन (05126)
काशीपुर से शुक्रवार से रविवार तक सुबह 4 बजे छूटेगी आठ बजे इज्जतनगर पहुंचेगी.

लखनऊ-मुरादाबाद उर्स विशेष ट्रेन (04372) 
मुरादाबाद से शनिवार को शाम सात छूटेगी. रात 9:05 बजे बरेली पहुंचेगी और रात एक बजे लखनऊ पहुंचेगी.

बरेली सिटी-पीलीभीत उर्स विशेष ट्रेन  (05139)
बरेली सिटी से शुक्रवार और शनिवार को शाम 4:40 बजे रवाना होगी और शाम 6.20 बजे पीलीभीत पहुंचेगी.

यूपी पुलिस परीक्षा स्पेशल ट्रेन

हरदोई-दिल्ली स्पेशल ट्रेन (04321)
हरदोई-दिल्ली स्पेशल ट्रेन शाम 4:20 बजे हरदोई से निकलेगी. शाम 6:25 बजे बरेली आएगी और रात 11:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

दिल्ली-हरदोई स्पेशल ट्रेन (04322)
दिल्ली से रात 12:30 बजे छूटेगी. अगले दिन सुबह 6:55 बजे बरेली आएगी और नौ बजे हरदोई पहुंचेगी.

बालामऊ-सहारनपुर स्पेशल ट्रेन (04317)
शाम चार बजे बालामऊ से प्रस्थान करेगी. 6:45 बजे बरेली आएगी और रात 12:50 बजे सहारनपुर पहुंचेगी.

सहारनपुर-बालामऊ स्पेशल ट्रेन (04318)
सहारनपुर से रात 1:25 बजे निकलेगी अगले दिन सुबह 7:20 बजे बरेली आएगी और 10:30 बजे बालामऊ पहुंचेगी.

सहारनपुर-लखनऊ स्पेशल ट्रेन (04520)
सहारनपुर से शाम 6:20 बजे निकलेगी. रात 11:12 बजे बरेली आएगी. रात 12:20 बजे शाहजहांपुर, 1:10 बजे हरदोई, 1:35 बजे बालामऊ और 2:55 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

बालामऊ-योग नगरी ऋषिकेश (04324)
 रात 10:35 बजे बालामऊ से निकलेगी, 12:58 बजे बरेली आगी और अगले दिन सुबह सात बजे योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी.

योग नगरी ऋषिकेश-बालामऊ विशेष ट्रेन (04323)
योग नगरी ऋषिकेश-बालामऊ स्पेशल ट्रेन योग नगरी ऋषिकेश से दोपहर 1:15 बजे प्रस्थान करेगी. शाम 7:25 बजे बरेली आएगी और रात 9:55 बजे बालामऊ पहुंचेगी.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं प्रदेश की हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

PM Awas yojana: पीएम आवास योजना के लिए फिर से सर्वेक्षण, बेघर परिवारों के साथ ही इन्हें भी मिल पाएगा घर

मेरठ से लखनऊ तक वंदेभारत का किराया कितना, कहां-कब कितनी देर ठहरेगी, जानें पूरा टाइमटेबल

 

Trending news