फर्जी IAS बन देता था नौकरी दिलाने का झांसा, एक छोटी-सी गलती से पहुंचा सलाखों के पीछे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand810579

फर्जी IAS बन देता था नौकरी दिलाने का झांसा, एक छोटी-सी गलती से पहुंचा सलाखों के पीछे

कई बार फर्जी IAS पंकज मिश्रा फार्मासिस्ट की नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को चूना लगाया था. बीते महीने ही उसने बलरामपुर के एक शख्स को नौकरी के सपने दिखा कर 3.5 लाख रुपये मांगे थे.

फर्जी IAS बन देता था नौकरी दिलाने का झांसा, एक छोटी-सी गलती से पहुंचा सलाखों के पीछे

लखनऊ: फर्जी  IAS अफसर बन लोगों के साथ ठगी करने वाले पंकज मिश्रा को शनिवार देर रात पुलिस ने धर दबोचा है. हुसैनगंज इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने इस फर्जी आईएएस को उसी के जाल में फंसा कर पकड़ लिया. दरअसल, आरोपी पंकज लोगों को नौकरी का आश्वासन देकर उनके साथ लाखों रुपये की ठगी करता था. इसलिए इंस्पेक्टर ने पंकज से संपर्क करने के लिए नौकरी ढूंढ़ने का बहाना बनाया. इसके लिए जब लेन-देन की बात हुई तो पंकज को बापू भवन के पास बुलाया गया. वहां आते ही फर्जी आईएएस पंकज को पकड़ कर उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया. पंकज को अंदाजा भी नहीं था कि जिससे वो नौकरी दिलाने के लिए पैसे लेने वाला था, वो पुलिस वाला था. इसी गलती ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. 

ये भी पढ़ें: आजम खां की बढ़ी मुश्किलें, अब अमर सिंह के मुकदमे में भी पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट 

नौकरी दिलाने के नाम पर मांगता था मोटी रकम
बता दें, ठगी करने वाला फर्जी IAS अफसर पंकज मिश्रा लखनऊ के ही इंदिरानगर का रहने वाला है. वह खुद को IAS अफसर बता कर लोगों को अपने झांसे में  लेता था. कई बार उसने फार्मासिस्ट की नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को चूना लगाया था. बीते महीने ही उसने बलरामपुर के एक शख्स को नौकरी के सपने दिखा कर 3.5 लाख रुपये मांगे थे. उस शख्स ने इसकी जानकारी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह को दी. जांच की गई तो पता चला कि इस नाम का कोई अफसर है ही नहीं. इसके बाद ही इंस्पेक्टर दिनेश ने खुद आम युवा बन कर उसे उसी के जाल में फंसाने की प्लानिंग की, जिससे कि उसे रंगे हाथों पकड़ा जा सके.  

ये भी पढ़ें: Good News: विशेषज्ञ चिकित्सकों की सीधी भर्ती का रास्ता साफ, UPPSC लेगी एग्जाम

8 साल पहले भी जा चुका है जेल
इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने एक बेरोजगार आम नागरिक बन कर फर्जी अफसर से संपर्क किया. उन्होंने उससे नौकरी दिलाने की मांग की. इसके बात पंकज ने उन्हें अच्छी नौकरी मिलने का भरोसा भी दिलाया. कई बार बातचीत करने के बाद उसे बापू भवन के पास बुलाया गया, जहां पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पंकज एक शातिर ठग है और उसके खिलाफ पहले ही कई केस दर्ज हैं. 2012 में जालसाजी के आरोप में वह जेल की हवा खा चुका है.

WATCH LIVE TV

Trending news