Trending Photos
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है. यहां आज दिनदहाड़े चाचा-भतीजे को मौत के घाट उतार दिया गया. पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही एक पक्ष ने चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया. फिलहाल, आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.
उत्तर प्रदेश में फिर बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, अब 17 मई तक जारी रहेंगे बंदी के नियम
दोनों मृतक काट चुके हैं जेल की सजा
बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर उसी गांव के रहने वाले वीर सिंह और उसके भतीजे अंकुर कि आज दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. पता चला है कि वीर सिंह और अंकुर को मिलाकर 3 लोग करीब दो साल पहले हत्या के ही मामले में जेल में बंद थे. हाल ही में दोनों जेल से छूट कर वापस आए थे. जबकि तीसरा व्यक्ति अभी जेल में ही है. आज जब वह ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे, तो उनकी गोलियों से हमला कर दिया गया और हत्यारे मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मृतक परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है.
Whatsapp और Facebook से ऑक्सीजन की मदद दे रहे हैं लोग? असल में हो रही कालाबाजारी
छेड़छाड़ में मर्डर के मामले में जेल में थे बंद
इस घटना को लेकर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि छेड़छाड़ के मामले में गांव में 2 साल पहले 15 अगस्त को एक हत्या हुई थी. इस हत्या में वीर सिंह और उसका भतीजा अंकुर और उनका एक साथी जेल में बंद था. उनके वापस आने के बाद पुरानी रंजिश को लेकर आज गोली मारकर दोनों की हत्या कर दी गई. अब पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है.
WATCH LIVE TV