डिजिटल इंडिया की राह पर यूपी, सरकारी स्कूलों में बायोमेट्रिक से होगी हाजिरी
अब शिक्षक और छात्र दोनों की हाजिरी की होगी डिडिटल निगरानी.
Trending Photos

उत्तर प्रदेश: अब शिक्षक और छात्र दोनों की हाजिरी की होगी डिडिटल निगरानी. अब सारे प्राइमरी और जूनियर स्कूलों के प्रधानाचार्यों को दिया जायेगा टैबलेट. टैबलेट के जरीए विधार्थियों और शिक्षकों की हाजिरी का रखा जायेगा पूरा रिकार्ड. राज्य और जिला स्तर पर होगा कंट्रोल रुम.
टैबलेट में स्कूलों की निगरानी से संबंधित सारे ऐप होंगे. टैबलेट की खरीद के लिए सर्व शिक्षा अभियान ने तैयारियां शुरू कर दी है. 159043 हेडमास्टरों, 880 ब्लॉक रिसोर्स सेंटरों और 4400 एबीआरसी को मिलेंगे टैबलेट. दीक्षा ऐप द्वारा बेहतर तकनीक से पढाया जायेगा पाठ्यक्रम.
More Stories
Comments - Join the Discussion