BSP नेता कलामुद्दीन हत्याकांड: ग्राम प्रधान सहित 6 के खिलाफ केस दर्ज, 3 संदिग्ध हिरासत में
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand849197

BSP नेता कलामुद्दीन हत्याकांड: ग्राम प्रधान सहित 6 के खिलाफ केस दर्ज, 3 संदिग्ध हिरासत में

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले उनके परिवार पर भी हमला हो चुका है. 

BSP नेता कलामुद्दीन हत्याकांड: ग्राम प्रधान सहित 6 के खिलाफ केस दर्ज, 3 संदिग्ध हिरासत में

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) में बीते सोमवार बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) नेता कलामुद्दीन (Kalamuddin) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने जांच कर 3 लोगों को हिरासत में लिया है. बता दें, सोमवार 15 फरवरी की शाम जब कलामुद्दीन कार से अपने घर जा रहे थे, तभी ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने आशंका जताई थी कि आपसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है. अब हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले का खुलासा होगा.

ये भी पढ़ें: 186 साल पुरानी कंपनी UP में बनाएगी रिवॉल्वर, World War में चले थे इसी के हथियार

वाराणसी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
मामला मेहनगर थाना क्षेत्र का है, जहां 60 वर्षीय बसपा पूर्व विधायक कलामुद्दीन के घर जाने के दौरान बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनको लहूलुहान कर दिया. आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज पहुंचे. डॉक्टर्स ने गंभीर हालत को देखते हुए कलामुद्दीन को हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान बसपा नेता की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंची और जानकारी जुटा कर जांच शुरू कर दी गई. इस मामले में ग्राम प्रधान समेत 6 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. सभी आरोपियों को ढूंढने के लिए पुलिस दबिश दे रही है. 

ये भी पढ़ें: Lucknow University असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है वजह

कलामुद्दीन पर भी दर्ज थे केस
कलामुद्दीन आजमगढ़ जिले के निजामाबाद विधानसभा से दो बार बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे. कलामुद्दीन की अपनी एक ट्रैक्टर एजेंसी भी है. साथ ही, उनका आपराधिक इतिहास रहा है. कलामुद्दीन पर हत्या और गैंगस्टर एक्ट के तहत कई केस दर्ज हैं. कलामुद्दीन लखनऊ में अपने एक बेटे के साथ रहते थे, जबकि उनका दूसरा बेटा सऊदी में काम करता है. जानकारी के मुताबिक, इससे पहले उनके परिवार पर भी हमला हो चुका है. 

ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी न सही, यूपी पुलिस की गिरफ्त में आए बेटे अब्बास-उमर

खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें लगी 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई थीं. जल्द ही वारदात का खुलासा होगा. पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि पुरानी रंजिश के कारण वारदात को अंजाम दिया गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news