UP Budget 2023 : योगी सरकार के बजट में क्या 2024 के चुनाव पर होगा फोकस, महाबजट पर सबकी निगाहें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1581172

UP Budget 2023 : योगी सरकार के बजट में क्या 2024 के चुनाव पर होगा फोकस, महाबजट पर सबकी निगाहें

UP Budget 2023 : करीब 7 लाख करोड़ के भारी-भरकम बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, विकास, युवा व रोजगार, महिलाएं और किसानों पर ज्‍यादा ध्‍यान रहने की उम्‍मीद की जा रही है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी विधानसभा में बजट पेश करेंगे.

UP Budget 2023

UP Budget 2023 : उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार बुधवार यानी 22 फरवरी को विधानसभा में अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेगी. करीब 7 लाख करोड़ के भारी-भरकम बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, विकास, युवा व रोजगार, महिलाएं और किसानों पर ज्‍यादा ध्‍यान रहने की उम्‍मीद की जा रही है. यूपी सरकार का बजट 2024 के चुनाव को ध्यान में रखकर बड़े तोहफे वाला हो सकता है.

लोकसभा चुनाव पर भी फोकस 
योगी सरकार के वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना अपना 7वां बजट बुधवार को पेश करेंगे. इस बार सरकार दो बड़े लक्ष्‍यों को भेदने की कोशिश करेगी. इसमें पहला अगले साल यानी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्‍यान में रखेगी. इसके अलावा प्रदेश की अर्थव्‍यवस्‍था को एक ट्रिलियन डॉलर करने की तरफ ले जाने पर भी फोकस रहेगा. 

केंद्रीय बजट की झलक दिखेगी 
योगी सरकार के इस बजट में केंद्रीय बजट की झलक भी दिखाई देगी. मुख्‍यमंत्री आवास योजना, इंफ्रास्ट्रक्चर, खासकर औद्योगिक क्षेत्रों और सड़कों का निर्माण, एक्‍सप्रेसवे, युवाओं से जुड़ी योजनाओं खासकर रोजगार व अप्रेंटिसशिप योजना, बिजली, स्‍वास्‍थ्‍य, पर्यटन स्‍थलों का विकास, महिला सुरक्षा, किसान, गांव-गरीब पर खास ध्‍यान देने की उम्‍मीद है. 

धार्मिक स्‍थलों को लेकर भी योजनाएं 
इसके अलावा प्रदेश के धार्मिक स्‍थल जैसे अयोध्‍या, मथुरा, प्रयागराज और वाराणसी के लिए भी खास योजनाएं दिखेंगी. कुल मिलाकर केंद्रीय बजट के सर्वस्‍पर्शी, समावेशी और हर क्षेत्र के विकास का तानाबाना यूपी के बजट में देखने को मिल सकता है. पूर्वांचल और बुंदेलखंड के पर्यटन स्थलों के लिए बड़ी घोषणाएं बजट में हो सकती हैं.

युवाओं के लिए इन योजनाओं की घोषणा 
वहीं, युवाओं को भी साधने की कोशिश रहेगी. ऐसे में सरकार निशुल्‍क टैबलेट/लैपटॉप वितरण, नई स्‍टार्टअप नीति के तहत नवाचार को बढ़ावा देना, वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम का निर्माण, मेरठ में खेल विश्‍वविद्यालय का निर्माण, जिलों में खेलो इंडिया सेंटर्स की स्‍थापना कराना आदि शामिल है. 

WATCH: विधायकों को अब सत्र के दौरान मिलेंगी खास सुविधाएं, यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया ऐलान

Trending news