उद्धव के समर्थन में उतरे चंपत राय, तो महंत राजू दास बोले- आपको अयोध्या में रहने का अधिकार नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand747413

उद्धव के समर्थन में उतरे चंपत राय, तो महंत राजू दास बोले- आपको अयोध्या में रहने का अधिकार नहीं

राजू दास ने कहा, ''चंपत राय ने बिगड़ी भाषा बोलकर अयोध्या को गाली दी है. मैं चंपत राय की भाषा का विरोध करता हूं, ऐसे लोगों को आयोध्या में रहने का कोई अधिकार नहीं है.''

महंत राजू दास (L), चंपत राय (R).

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय के उद्धव ठाकरे समर्थन में दिए गए बयान को लेकर अयोध्या के संत दो खेमों में बंट गए हैं. हनुमानगढ़ी के पुजारी महंत राजू दास ने चंपत राय के बयान का विरोध किया है, वहीं तपस्वी छावनी के आचार्य स्वामी परमहंस दास ने उनके बयान का समर्थन किया है. महंत राजू दास ने कहा, ''हम बाला साहब ठाकरे का विरोध नहीं करते हैं, क्योंकि वह हिंदू हृदय सम्राट थे. लेकिन उद्धव ठाकरे ने सनातन धर्म संस्कृति को दबाने का प्रयास किया है. इसलिए हमने कहा है कि उद्धव ठाकरे अगर अयोध्या आते हैं तो उनको आने नहीं देंगे.''

चंपत राय बोले- किसने मां का दूध पिया है, जो उद्धव ठाकरे को अयोध्या आने से रोक सके

स्वामी परमहंस दास ने किया चंपत राय के बयान का बचाव
राजू दास ने कहा, ''चंपत राय ने बिगड़ी भाषा बोलकर अयोध्या को गाली दी है. मैं चंपत राय की भाषा का विरोध करता हूं, ऐसे लोगों को आयोध्या में रहने का कोई अधिकार नहीं है. क्योंकि चंपत राय कोई साधु-संत-महंत नहीं हैं बल्कि एक संगठन के छोटे से पदाधिकारी हैं. संगठन से अपील करता हूं कि ऐसे लोगों को हटाया जाए.'' वहीं तपस्वी छावनी के आचार्य स्वामी परमहंस दास चंपत राय के पक्ष में खड़े हैं. उनका कहना है कि शिवसेना के सैनिकों ने पूर्व नेवी अधिकारी पर हमला करके यह बता दिया है कि वह राक्षस सेना है. मैं शिवसेना का विरोध करूंगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उद्धव ठाकरे अयोध्या आएं तो मैं उनको रोक दूं.

कंगना के समर्थन में अयोध्या के संत, कहा-राम की नगरी में अब शिव सैनिकों को घुसने नहीं देंगे

अयोध्या राम की नगरी है, कोई भी दर्शन करने आ सकता है
स्वामी परमहंस दास ने कहा, ''अयोध्या राम की नगरी है. कोई भी दर्शन कर सकता है. चंपत राय का कहना ठीक है कि उद्धव ठाकरे को कोई अयोध्या आने से नहीं रोक सकता है. कोई रोकने के लिए कहता है तो वह गलत है. चंपत राय की भाषा मर्यादित है. सपा ने कारसेवकों की हत्या करवाई लेकिन सपाइयों को कौन अयोध्या आने पर रोकता है?'' आपको बता दें कि चंपत राय ने राजू दास के उस बयान का विरोध किया है, जिसमें उन्होंने उद्धव ठाकरे को अयोध्या नहीं आने देने की बात कही थी. चंपत राय ने कहा कि किसने अपनी मां का दूध पिया है जो उद्धव ठाकरे को अयोध्या आने से रोक सके.

WATCH LIVE TV

Trending news