क्या आपके अकाउंट में आ गई है गैस सब्सिडी? घर बैठे मिनटों में ऐसे चेक करें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand851822

क्या आपके अकाउंट में आ गई है गैस सब्सिडी? घर बैठे मिनटों में ऐसे चेक करें

आज हम आपको यह बताने वाले हैं कि आप अपने एलपीजी गैस की सब्सिडी स्टेटस को कैसे देख सकते हैं.

 

फाइल फोटो.

लखनऊ: एलपीजी गैस (LPG) हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है. अधिकतर लोगों के घर में एलपीजी गैस का कनेक्शन होगा. कई लोगों को इसकी सब्सिडी (LPG gas subsidy) भी मिलती है. जो सीधे आपके संबंधित बैंक अकाउंट में चला जाता है. ऐसे में अगर किसी कारण सब्सिडी आपके अकाउंट में नहीं आयी, तो ये बड़ी समस्या है. हम इस समस्या क समाधान के लिए यह आर्टिकल लेकर आएं हैं. इसके जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने सब्सिडी की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. साथ ही अन्य समस्या के लिए कैसे शिकायत कर सकते हैं. 

ये भी पढ़े: मिलिये नन्हीं 'गूगल गर्ल' से, 6 साल की उम्र में याद हैं कई धर्मग्रंथ, नॉलेज इतना की आप भी हो जाएंगे हैरान

ऐसे करें चेक (How To Check Subsidy Status)
1. सबसे पहले www.mylpg.in पर जाएं.
2. पेज के राइट साइड पर गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी, उनमें से अपने सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करें. 
3. नई विंडो खुलने पर आपका सर्विस प्रोवाइडर दिखाई देगा. अब सबसे ऊपर Sign in और New User का ऑप्शन मिलेगा. अगर आपकी पहले से आईडी बनी है तो साइन-इन कर लें. अगर नहीं बनी है तो New User पर क्लिक करके आईडी बना लें. 
4. लॉगिन करने पर आपको व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें
5. क्लिक करते ही पर आपको जानकारी मिल जाएगी कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी मिली है. कौन सी सब्सिडी कब मिली है.  

ये भी पढ़े: निर्भया के दोषियों के बाद अब शबनम को सूली पर चढ़ाएंगे पवन जल्लाद, कहा-बस बुलावे का है इंतजार

कर सकते हैं शिकायत
अकाउंट में सब्सिडी का पैसा न आने पर आप शिकायत भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस फीडबैक वाले बटन पर क्लिक कर अपनी शिकायत दर्ज करानी होगी.

ये भी देखें: कंगारू ने केयर टेकर को मारी इतनी लात, गिन नहीं पाएंगे आप, देखें मजेदार Video

टोल फ्री नंबर पर दर्ज कर सकते हैं शिकायत
इसके अलावा अगर आपकी LPG आईडी को अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर से मिलकर इस समस्या का भी समाधान कर सकते हैं. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल कर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

ये भी देखें: Viral Video: टायर के अंदर बैठकर बच्चे ने किया ऐसा स्टंट, देखकर दांतो तले उंगली दबा लेंगे आप

WATCH LIVE TV

 

 

 

Trending news