मऊ में बोले CM योगी - "पिछली सरकार में चेहरा देखकर दी जाती थी नौकरी, हमने सबका विकास किया"
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand811758

मऊ में बोले CM योगी - "पिछली सरकार में चेहरा देखकर दी जाती थी नौकरी, हमने सबका विकास किया"

किसानों के मुद्दे पर विपक्ष को घेरते हुए सीएम ने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं,  वे चंद लोग हैं. सरकार ने कहा है कि MSP नहीं बंद होगी. किसान की आमदनी को दोगुना करने के लिए केंद्र सरकार ने तीनों किसान कानूनों को लाया है. 

मऊ में बोले CM योगी - "पिछली सरकार में चेहरा देखकर दी जाती थी नौकरी, हमने सबका विकास किया"

विजय मिश्रा/मऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. इस बीच वह सोमवार को मऊ पहुंचे. मऊ में उन्होंने पूर्व की सरकारों पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि पिछली सरकार में चेहरे देखकर नौकरी  दी जाती थी. इसके बाद परिवार का एक सदस्य झोला लेकर वसूली के निकल पड़ता था. संबोधन के दौरान उन्होंने किसानों के मामले पर भी विपक्षियों को निशाने पर लिया.

Driving License: घर बैठे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कर सकते हैं आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया

"धोखा देने वाला जेल में होगा"
सीएम योगी ने कहा, "24 करोड़ की आबादी ही हमारा परिवार है. इनको विकास और सुरक्षा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है. युवाओं को  रोजगार और नौकरी मिलनी चाहिए. पिछली सरकार में नौकरी देने के लिए चेहरा देखकर देने का काम करते थे. लेकिन प्रदेश की सरकार में किसी के साथ धोखा नहीं हो सकता. जो धोखा देगा उसकी जगह जेल में होगी."

बाप ने बेटे को पीटा था, बदले में मां ने पति का सिर कुचलकर उतार दिया मौत के घाट

किसानों के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा
सीएम योगी ने किसानों के मुद्दे पर विपक्ष को घेरते हुए कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं,  वे चंद लोग हैं. सरकार ने कहा है कि MSP नहीं बंद होगी. किसान की आमदनी को दोगुना करने के लिए केंद्र सरकार ने तीनों किसान कानूनों को लाया है. किसानों के हितो के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है. हालांकि, विरोध करने वाले लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं

गिनाए सरकार के काम
सीएम योगी ने अपनी सरकार के कामों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि विकास की बड़ी परियोजनाओं की चर्चा होती थी.  आज हम बड़ी-बड़ी योजनाओं को पूरा कर रहे हैं.  हमारी अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का काम कर रहे हैं. मातृ शक्ति को आगे बढ़ाया जा रहा है. सीएम ने सरकार अन्य विकास कार्यों को भी गिनाया.

WATCH LIVE TV

Trending news