किडनैप बच्चे की हत्या मामले का CM योगी ने लिया संज्ञान, सख्त कार्रवाई और आर्थिक मदद का ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand718917

किडनैप बच्चे की हत्या मामले का CM योगी ने लिया संज्ञान, सख्त कार्रवाई और आर्थिक मदद का ऐलान

सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में अपहृत नाबालिग की मृत्यु की घटना में आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

फाइल फोटो

लखनऊ: मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में मासूम की अपहरण के बाद हत्या मामला का CM योगी ने संज्ञान ले लिया है. मुख्यमंत्री ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश देते हुए आर्थिक मदद की घोषणा कर दी है.

सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में अपहृत नाबालिग की मृत्यु की घटना में आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ NSA लगाए जाने पर विचार किया जाए, साथ ही प्रकरण में पुलिस की जवाबदेही निर्धारित हो.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के गृह जनपद में मासूम की अपहरण के बाद हत्या

शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने 5 लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने की भी घोषणा की है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएगी.

WATCH LIVE TV:

Trending news