अहमद पटेल तीन अपने राजनीतिक करियर में 3 बार लोकसभा सदस्य रहे हैं और 5 बार राज्यसभा के सांसद रहे.
Trending Photos
लखनऊ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का 25 नवंबर की सुबह 3.30 बजे निधन हो गया है. 71 वर्षीय अहमद पटेल लगभग 2 महीने पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उनके बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार अहमद पटेल का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था, जहां उनका निधन हुआ.
खुद ट्वीट कर दी थी कोरोना संक्रमण की खबर
अहमद पटेल ने 1 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और जो भी लोग उनके कॉन्टैक्ट में आए हैं वह अपना टेस्ट जरूर करा लें. इसके बाद उनका इलाज चल रहा था.
I have tested positive for Covid19. I request all those who came in close contact with me recently, to self isolate
— Ahmed Patel (ahmedpatel) October 1, 2020
बेटे फैजल का ट्वीट
फैजल पटेल ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर बताया कि वे बेहद दुख के साथ अपने पिता अहमद पटेल के असामयिक निधन की घोषणा कर रहे हैं. फैजल ने बताया कि 25 नवंबर को को सुबह 3.30 बजे उनके पिता अहमद पटेल का निधन हो गया. लगभग एक महीना पहले उनके पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इलाज के दौरान उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया और वे मल्टी ऑर्गन फेलियर के शिकार हो गए.
@ahmedpatel pic.twitter.com/7bboZbQ2A6
— Faisal Patel (mfaisalpatel) November 24, 2020
दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल
अहमद पटेल तीन अपने राजनीतिक करियर में 3 बार लोकसभा सदस्य रहे हैं और 5 बार राज्यसभा के सांसद रहे. अगस्त 2018 में उन्हें कांग्रेस पार्टी का कोषाध्याक्ष (Treasurer) नियुक्त किया गया था. 1977 में पहली बार 26 साल की उम्र में भरूच से लोकसभा का चुनाव जीतकर अहमद पटेल संसद पहुंचे थे. वे 1993 से राज्यसभा सांसद थे.
CMO ने जताया दुख
सीएम कार्यालय ने भी दुख जताते हुए पोस्ट किया है, "मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अहमद पटेल जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है"
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अहमद पटेल जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (CMOfficeUP) November 25, 2020
PM ने भी शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट कर लिखा है, "अहमद पटेल जी के निधन से दुखी हूं. उन्होंने अपने जीवन में समाज की सेवा की. अपने तेज दिमाग के लिए जानी जाने वाली कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में उनकी भूमिका हमेशा याद रखी जाएगी. उनके बेटे फैजल से बात कर संवेदना व्यक्त की. अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले."
Saddened by the demise of Ahmed Patel Ji. He spent years in public life, serving society. Known for his sharp mind, his role in strengthening the Congress Party would always be remembered. Spoke to his son Faisal and expressed condolences. May Ahmed Bhai’s soul rest in peace.
— Narendra Modi (narendramodi) November 25, 2020
WATCH LIVE TV