नेहरू, इंदिरा के वंशजों ने योग का सम्मान नहीं किया, इसलिए कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई: रामदेव
Advertisement

नेहरू, इंदिरा के वंशजों ने योग का सम्मान नहीं किया, इसलिए कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई: रामदेव

योग गुरू रामदेव ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने लोगों से छिपकर योग किया लेकिन उनके वंशजों ने इसे सम्मान नहीं दिया और इसलिए सत्ता उनसे दूर चली गई क्योंकि जो योग करते हैं ‘‘भगवान सीधा उन्हें अपना आशीर्वाद देते है.’’

नेहरू, इंदिरा के वंशजों ने योग का सम्मान नहीं किया, इसलिए कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई: रामदेव

मुंबई: योग गुरू रामदेव ने बुधवार को कहा कि जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने लोगों से छिपकर योग किया लेकिन उनके वंशजों ने इसे सम्मान नहीं दिया और इसलिए सत्ता उनसे दूर चली गई क्योंकि जो योग करते हैं ‘‘भगवान सीधा उन्हें अपना आशीर्वाद देते है.’’ रामदेव ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर ‘‘बड़े काम’’ किये जाएंगे.

योगगुरू 21 जून को महाराष्ट्र के नांदेड़ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस भी भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो लोगों के बीच में जाकर योग करते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी केन्द्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक योग करते हैं.

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें: Congress out of power as Jawaharlal Nehru, Indira Gandhi's heirs did not honour yoga: Ramdev

रामदेव ने कहा, ‘‘इस वजह से इसे गौरव प्राप्त हुआ है. इससे पहले इंदिरा जी और नेहरू जी लुके छिपे योग करते थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उनकी (नेहरू गांधी परिवार की) बाद की पीढियों ने योग को सम्मान नहीं दिया. इसलिए उनके राजयोग में भी थोड़ा सा गड़बड़ हो गया.’’

Trending news