अयोध्या: कोरोना ने राम मंदिर में दी दस्तक, रामलला के सहायक पुजारी प्रदीप दास हुए संक्रमित
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand720777

अयोध्या: कोरोना ने राम मंदिर में दी दस्तक, रामलला के सहायक पुजारी प्रदीप दास हुए संक्रमित

रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास के शिष्य प्रदीप दास कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वह रामलला के सहायक पुजारी भी हैं. इसके अलावा राम जन्मभूमि परिसर में तैनात  फायर सर्विस का एक जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 

रामलला के सहायक पुजारी प्रदीप दास को हुआ कोरोना संक्र​मण.

अयोध्या: अयोध्या में भूमि पूजन से पहले कोरोना संक्रमण ने राम मंदिर में अपनी दस्तक दे दी है. रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास के शिष्य प्रदीप दास कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वह रामलला के सहायक पुजारी भी हैं. इसके अलावा राम जन्मभूमि परिसर में तैनात फायर सर्विस का एक जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अयोध्या सीडीओ प्रथमेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

अयोध्या का ऐसा चमत्कारी पेड़ जिसकी डाल और टहनियों पर अपने आप उभरता है राम का नाम

भूमिभूजन से पहले कोरोना ने बढ़ाई परेशानी
आपको बता दें कि अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन 5 अगस्‍त को होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर अयोध्या में पूरे जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. हालांकि, राम जन्मभूमि परिसर में कोरोना केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की परेशानियां जरूर बढ़ गई हैं.

जब PM मोदी ने 29 वर्ष पहले फोटो पत्रकार से कहा था, ''जब मंदिर बनेगा तभी अयोध्या आऊंगा''

अयोध्या में 3 अगस्त से शुरू होगा अनुष्ठान
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए 200 अतिथियों को आमंत्रित किया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी तथा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का नाम भी शामिल है. ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र के मुताबिक 3 अगस्त को गणेश पूजा के साथ अनुष्ठान और पूजन कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. 4 अगस्त को रामार्चा होगा और 5 अगस्त को सुबह 8 बजे से गर्भगृह पर पूजन शुरू होगा.

WATCH LIVE TV

Trending news