महामारी के बीच बढ़ गए जरूरी उपकरणों के दाम, तिगुने दाम में मिल रहा थर्मामीटर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand895633

महामारी के बीच बढ़ गए जरूरी उपकरणों के दाम, तिगुने दाम में मिल रहा थर्मामीटर

कंपनियों ने दवाइयों के दाम भी करीब 30 प्रतिशत बढ़ा दिए हैं. वजह है दवाओं की खपत और मांग के साथ कालाबाजारी.

महामारी के बीच बढ़ गए जरूरी उपकरणों के दाम, तिगुने दाम में मिल रहा थर्मामीटर

लखनऊ: कोरोना महामारी के बीच दवाइयों के साथ बाकी जरूरी चीजों जैसे थर्मामीटर और ऑक्सीमीटर की जरूरत बढ़ गई है. इसे देखते हुए व्यापारियों ने अपनी जेब भरने का काम शुरू कर दिया है. लोगों की मजबूरी को अब वह अपने फायदे में तब्दील करते नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, 100 रुपये में मिलने वाला थर्मामीटर 300 रुपये से भी ज्यादा में मिल रहा है. वहीं, 500 रुपये में आने वाला ऑक्सीमीटर कुछ दुकानों पर अब 2500 रुपये में मिल रहा है.  

एटा ASP क्राइम राहुल कुमार का कोरोना से निधन, कल तक थे बिल्कुल ठीक

बताया जा रहा है कि ज्यादातर मेडिकल स्टोर पर यह उपलब्ध भी नहीं है. ऐसे में लोगों को कई मेडिकल स्टोर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक, कंपनियों ने दवाइयों के दाम भी करीब 30 प्रतिशत बढ़ा दिए हैं. वजह है दवाओं की खपत और मांग के साथ कालाबाजारी. थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर, वेपोराइजर, ब्लड प्रेशर मशीन और ग्लूकोमीटर असल दाम से कई गुना अधिक कीमत पर बेचे जा रहे हैं. 

उत्तर प्रदेश में फिर एक्सटेंड हुआ लॉकडाउन, अब सोमवार सुबह तक लागू रहेंगी पाबंदियां

ये हैं पहले के मुकाबले आज के रेट
उपकरण                    पहले के दाम                     अब के दाम

ऑक्सीमीटर                रुपये 500 से 800               रुपये 2000 से 2500
थर्मामीटर                   रुपये 80 से 100                 रुपये 250 से 300 
ब्लड प्रेशर मशीन        रुपये 1000 से 1200           रुपये 1500 से 2500
वेपोराइजर                 रुपये 150 से 200               रुपये 500 से 600

WATCH LIVE TV

Trending news