Aligarh News: वैलेंटाइन डे विरोध की आड़ में आईएसआईएस की बड़ी साजिश नाकाम, अलीगढ़ में पकड़ा गया मॉड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2091168

Aligarh News: वैलेंटाइन डे विरोध की आड़ में आईएसआईएस की बड़ी साजिश नाकाम, अलीगढ़ में पकड़ा गया मॉड्यूल

Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ में आईएसआईएस (ISIS)मॉड्यूल वैलेंटाइन डे के विरोध में आयोजित कार्यक्रम की आड़ में हमलावरों को तैयार किया जा रहा था, एटीएस (ATS)की पूछताछ में एएमयू (AMU)के छात्र ने यह खुलासा किया है.

 

Aligarh News: वैलेंटाइन डे विरोध की आड़ में आईएसआईएस की बड़ी साजिश नाकाम, अलीगढ़ में पकड़ा गया मॉड्यूल

ISIS News: अलीगढ़ में आईएसआईएस की साजिश का भंडाफोड़ हुआ है. दरअसल पूरा मामला यह है कि आईएसआईएस (ISIS)का अलीगढ़ मॉड्यूल वैलेंटाइन डे के विरोध में आयोजित इस कार्यक्रम की आड़ में हमलावर तैयार किए जा रहे थे. इस कार्यक्रम में एएमयू के छात्रों को जुटाया जाता था, फिर उनमें से कुछ को चुना जाता था. जिन्हें आसानी से लोन वुल्फ अटैक के लिए तैयार कर सकें. 

एटीएस की पूछताछ में एएमयू का छात्र 
एटीएस की पूछताछ में एएमयू (AMU) के छात्र फैज़ान ने बड़ा खुलासा किया है. पूछताछ में उसने कई राज उगले है. पुछताछ के दौरान उसने एटीएस को यह बताया कि वो और उसके साथी मस्जिद में होने वाले कार्यक्रम में जाया करते थे. वह लोग वहां पर उन्हें खिलाफत, भारत में सरिया कानून, एंटी डेमोक्रेसी ,जिहाद के साथ ही आईएसआईएस (ISIS)की विचारधारा के बारे में भी बताया करते थे. फैज़ान 9 फरवरी, 2024 तक एटीएस की डीमांड में रहेंगा.

आईएसआईएस की लोन वुल्फ ट्रेनिंग
आईएसआईएस के इन दोनों कार्यक्रमों के जरिए युवाओं की भर्ती की जा रही थी. जिन्हें लोन वुल्फ अटैक तैयार किया जा रहा था. जिसमें फैज़ान और उसके साथी ऐसे लोगों के लिए असलहे जुटा रहे थे, और वह उन्हें अटैक के लिए हथियारों को मुहैया कराने की जुगत कर रहे थे.

और पढ़े - http://यूपी आरओ-एआरओ प्री परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से डाउनलोड करें हॉल टिकट

Trending news