कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते लोग सावधानी बरत रहे हैं और ऐसे में परिजन भी अपने छोटे बच्चों को दूसरे घरों में भेजने से बच रहे हैं. लिहाजा घरों में कन्या पूजन नहीं होने की सूरत में माता रानी के भक्त मंदिरों में आकर ही कन्या पूजन कर रहे हैं.
Trending Photos
कुलदीप नेगी/देहरादून: शारदीय नवरात्रि की अष्टमी और नवमी के पावन पर्व पर लोग बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ कन्या पूजन कर रहे हैं. 9 दिनों तक माता रानी का व्रत रखने के बाद व्रतधारी आज कन्या पूजने के साथ व्रत का समापन्न करते हैं. इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ माता के मंदिरों में उमड़ रही है.
रामलीला: दिन भर रिहर्सल के बाद सितारों का 'रामायण अवतार', देखिए दमदार तस्वीरें
घरों में नहीं हो पा रहा कन्या पूजन तो मंदिरों में पहुंच रहे भक्त
कोरोना काल में बहुत से बदलाव देखने को मिल रहे हैं और इसी दौर में एक बदलाव यह भी देखने को मिल रहा है कि लोग घरों में कन्या पूजन नहीं कर पा रहे हैं. दरअसल कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते लोग सावधानी बरत रहे हैं और ऐसे में परिजन भी अपने छोटे बच्चों को दूसरे घरों में भेजने से बच रहे हैं. लिहाजा घरों में कन्या पूजन नहीं होने की सूरत में माता रानी के भक्त मंदिरों में आकर ही कन्या पूजन कर रहे हैं.
देवी मां से कोरोना के नाश की कामना
देवी मां के भक्त आज शारदीय नवरात्रि के मौके पर कोरोना महामारी के विनाश की कामना कर रहे हैं. भक्त माता रानी से प्रार्थना कर रहे हैं कि कोरोना महामारी के चलते आज जिस तरह के हालात बने हैं, माता रानी इस महामारी का विनाश करें और जल्द जग कोरोना के संकट से मुक्त हो.
WATCH LIVE TV