कोर्स और साक्षात्कार नंबरों के आधार पर वरीयता लिस्ट तैयार करने के बाद बोर्ड ने 403 पदों का रिजल्ट घोषित कर दिया. बता दें कि राज्य गठन के बाद से ही प्रदेश में चिकित्सकों की भारी कमी रही है.
Trending Photos
देहरादून: चिकित्सकों (Physicians) की कमी से जूझ रहे स्वास्थ्य विभाग को कुछ हद तक राहत मिल गई है. स्वास्थ्य विभाग को 403 नए चिकित्सक मिल गए हैं. उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने स्वास्थ्य विभाग में 763 पदों के सापेक्ष 403 डॉक्टरों की चयन सूची जारी कर दी है. इससे स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों के खाली पदों की समस्या दूर हो जाएगी.
महंत नरेंद्र गिरी ने की नए सीएम तीरथ सिंह रावत की तारीफ, महाकुंभ के लिए मांगी ये सुविधाएं
विशेषज्ञ (Medical expert) श्रेणी के 59 चिकित्सक
आरक्षित श्रेणी के पदों पर बोर्ड को अभ्यर्थी नहीं मिले हैं. जिससे 359 पदों पर भर्ती नहीं हो पाई. एक मामला न्यायालय में विचाराधीन होने से एक पद चयन प्रक्रिया में स्थगित रखा गया है. अच्छी बात ये है कि इनमें 59 चिकित्सक विशेषज्ञ (Medical expert) श्रेणी के हैं. जिनमें स्त्री एवं प्रसूति रोग, हड्डी रोग, एनेस्थीसिया आदि के चिकित्सक शामिल हैं.
श्रेणी पदों की संख्या चयनित
अनुसूचित 237 29
अनुसूचित जन जाति 25 06
अन्य पिछड़ा वर्ग 143 39
आर्थिक रूप कमजोर वर्ग 107 06
अनारक्षित वर्ग 251 323 (इसमें 97 ईडब्लूएस श्रेणी के हैं)
कुल - 763 403
दस्तावेज पूरे नहीं होने के कारण 100 आवेदन निरस्त
स्वास्थ्य विभाग की ओर से उत्तराखंड प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के 763 पदों पर भर्ती करने का प्रस्ताव चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेजा गया. इस पर बोर्ड ने आवेदन का प्रोसेस शुरू किया था. उक्त पदों के लिए बोर्ड के पास लगभग 1400 आवदेन आए. दस्तावेज पूरे नहीं होने के कारण 100 आवेदनों को निरस्त कर दिया गया था. 1300 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया था. कोर्स और साक्षात्कार नंबरों के आधार पर वरीयता लिस्ट तैयार करने के बाद बोर्ड ने रविवार को 403 पदों का रिजल्ट घोषित कर दिया.
बता दें कि राज्य गठन के बाद से ही प्रदेश में चिकित्सकों की भारी कमी रही है. इस कमी को दूर करने के कई प्रयास हुए पर धरातल पर इसका असर नहीं दिखा. पर अब इस मोर्च पर उम्मीद पूरी होती दिख रही है.
प्रदेश के सभी सरकारी डिग्री कॉलेजों में 4G कनेक्टिविटी की प्रक्रिया तेज, अभी होंगे कई और बदलाव
WATCH LIVE TV