Uttarakhand IAS Transfer List: उत्‍तराखंड में ताबड़तोड़ तबादले, देहरादून से चमोली तक बदले गए डीएम, देखें कहां किसको मिली जिम्‍मेदारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2415475

Uttarakhand IAS Transfer List: उत्‍तराखंड में ताबड़तोड़ तबादले, देहरादून से चमोली तक बदले गए डीएम, देखें कहां किसको मिली जिम्‍मेदारी

Uttarakhand IAS Transfer List: धामी सरकार ने उपचुनाव से पहले प्रदेश के कई आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. इसमें आईएएस अफसर दीपक रावत भी शामिल हैं. 

Uttarakhand IAS Transfer List

Uttarakhand IAS Transfer List: उत्‍तराखंड की धामी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने प्रदेश के 8 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. साथ ही एक आईएफएस अफसर और चार पीसीएस अफसरों के भी ट्रांसफर कर दिए हैं. पराग मधुकर धकाते को विशेष सचिव मुख्यमंत्री के प्रभार से हटा दिया गया है, उन्‍हें उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का सदस्य सचिव नियुक्त किया है. 

देखें कहां किसको मिली जिम्‍मेदारी 
धामी सरकार की ओर से बुधवार देर रात जारी हुई तबादला सूची के मुताबिक, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से राजस्व की जिम्मेदारी वापस ली गई है. एल फेनाई को अल्पसंख्यक कल्याण और अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम से हटा दिया गया है. सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को भी श्रम के साथ सचिव मुख्यमंत्री और कर्मकार कल्याण बोर्ड से हटा दिया गया है. वहीं, शैलेश बगौली को उच्च शिक्षा से हटा कर रविनाथ रमन को भेजा गया है. 

पंकज पांडेय को आयुष विभाग से हटाया 
पंकज कुमार पांडे को आयुष विभाग से हटाकर रविनाथ रमन को दिया गया है. पंकज कुमार पांडे को श्रम और कर्मकार कल्याण बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, रंजीत सिन्हा को अल्पसंख्यक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है. हरिश्चंद्र सेमवाल को आबकारी आयुक्त बनाया गया है. विनय शंकर पांडे को एमडी सिडकुल और आयुक्त उद्योग से हटा दिया गया है. मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की जिम्मेदारी भी वापस ली गई है. सुरेंद्र नारायण पांडे को राजस्व विभाग दिया गया है.

सविन बंसल देहरादून के नए डीएम 
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है. सविन बंसल को देहरादून का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. सी रवि शंकर को यूकाडा से हटा दिया गया है. युगल किशोर पंत को निदेशक स्वजल और अपर सचिव पंचायती राज बनाया गया है. धीराज गर्ब्याल को हरिद्वार के जिलाधिकारी पद से हटा कर अपर सचिव पीडब्ल्यूडी और आयुक्त ग्रामीण विकास दिया गया है. वहीं, देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका को अपर सचिव सहकारिता, निबंधक सहकारिता के साथ युकाडा की जिम्मेदारी दी गई है. इकबाल अहमद को मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की जिम्‍मेदारी दी गई है. कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.

विनीत तोमर बने अल्‍मोड़ा के नए डीएम 
पिथौरागढ़ जिलाधिकारी रीना जोशी को अपर सचिव कार्मिक बनाया गया है. विनीत तोमर को अल्मोड़ा का जिलाधिकारी बनाया गया है. आलोक कुमार पांडे को अल्मोड़ा का जिलाधिकारी बनाया गया है. हिमांशु खुराना को चमोली जिलाधिकारी पद से हटाकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई की जिम्मेदारी मिली है. अभिषेक रोहिल्ला को अपर सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी दी गई है. अनुराधा पाल को बागेश्वर के जिलाधिकारी पद से हटाकर अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य की जिम्मेदारी दी गई है. प्रशांत कुमार आर्य को आबकारी आयुक्त पद से हटकर प्रबंध निदेशक जीएमवीएन की जिम्मेदारी मिली है.

आशीष भटगाई को बागेश्‍वर का डीएम बनाया गया 
संदीप तिवारी को चमोली का नया डीएम बनाया गया है. साथ ही आशीष भटगाई को बागेश्वर का डीएम बनाया गया है. विनोद गिरि गोस्वामी को पिथौरागढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है. अपूर्वा पांडे को अपर सचिव पेयजल की जिम्मेदारी मिली है. गरिमा रौंकली को अपर सचिव खेल एवं युवा कल्याण मिला है. प्रकाश चंद्र को समाज कल्याण का निदेशक बनाया गया है. आकांक्षा कोड़े को सीडीओ हरिद्वार, मनीष कुमार को अधिशासी निदेशक उत्तराखंड ग्रामीण विकास संस्थान उधमसिंह नगर की जिम्मेदारी मिली है. प्रतीक जैन को एचडी सिडकुल और महानिदेशक उद्योग की जिम्मेदारी मिली है.

अभिनव शाह को सीडीओ देहरादून बनाया गया 
जय किशन को उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण उधमसिंह नगर बनाया गया है. अभिनव शाह को सीडीओ देहरादून बनाया गया है. वहीं, दीपक सैनी को सीडीओ चमोली बनाया गया है. दिवेश को सीडीओ अल्मोड़ा बनाया गया है. सुंदरलाल सेमवाल को सीडीओ उत्तरकाशी और गिरीश गुणवंत को सीडीओ पौड़ी बनाया गया है. रामदत्त पालीवाल को निदेशक मंडी परिषद हल्द्वानी बनाया गया है. 

देहरादून शासन ने 15 आईपीएस अधिकारियों के किया तबादले IPS अभिनव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था बनाया गया, इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी हटाई गई IPS अजय अंशुमन को अपर पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस बनाया गया IPS नीरू गर्ग को IG PAC बनाया गया IPS मुख्तार मोहसिन को IG फायर सर्विस बनाया गया IPS मंजूनाथ टीसी को SP इंटेलिजेंस बनाया गया IPS नवनीत सिंह को SSP टिहरी से हटाया गया, SSP एसटीएफ बनाया गया IPS मणिकांत मिश्रा को SSP उधम सिंह नगर बनाया गया IPS आयुष अग्रवाल को एसपी टिहरी बनाया गया IPS अमित श्रीवास्तव को एसपी उत्तरकाशी बनाया गया IPS श्वेता चौबे को कमांडेंट आईआरबी सेकंड बनाया गया IPS अपहरण यदुवंशी को कमांडेंट एसडीआरएफ बनाया गया IPS विशाखा अशोक भदाड़े को एसपी क्राइम पुलिस मुख्यालय बनाया गया IPS अक्षय प्रहलाद कोण्डे को एसपी रुद्रप्रयाग बनाया गया IPS चंद्रशेखर आर घोडके को एसपी बागेश्वर बनाया गया.

उत्तराखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Uttarakhand News in Hindi और पाएं Dehradun​ latest news in hindi  हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

यह भी पढ़ें : UP PPS transfer List: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, सीएम योगी ने 37 पीपीएस अफसरों का किया ताबड़तोड़ ट्रांसफर 

 

Trending news