UP News: लखनऊ 37 पीपीएस अफसरों के तबादले हुए. अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी देवरिया भीम कुमार गौतम को अपर पुलिस अधीक्षक ATS लखनऊ बनाए गए. सहायक पुलिस आयुक्त श्वेतम पांडे की वर्तमान तैनाती अपर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ में हुई.
Trending Photos
लखनऊ: लखनऊ 37 पीपीएस अफसरों के तबादले हुए. भीम कुमार गौतम अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी देवरिया से अपर पुलिस अधीक्षक ATS लखनऊ बनाए गए. स्वेताभ पांडे सहायक पुलिस आयुक्त वर्तमान तैनाती अपर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ में किया गया. वीरेंद्र कुमार अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी वर्तमान तैनाती अपर पुलिस अधीक्षक कंट्रोल रूम मुख्यालय पुलिस महानिदेशक के रूप में किया गया. रुक्मणी वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक यूपीपीसीएल लखनऊ से अपर पुलिस अधीक्षक वूमेन पावर लाइन 1090 में तैनात की गई.
ये हुए हैं बदलाव-
एएसपी बदायूं आलोक मिश्रा को अपर पुलिस अधीक्षक औरैया बनाया गया है.
बांदा एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र को अब अपर पुलिस अधीक्षक भानिसं मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है.
बरेली एएसपी ट्रैफिक शिवराज को अब अपर पुलिस अधीक्षक बांदा बनाया गया है.
अलीगढ़ एएसपी रहे मोहम्मद अकमल खान को अब बरेली अपर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक बनाया गया है.
श्रावस्ती एएसपी रहे अतुल कुमार चौबे को अब मुजफ्फरनगर अपर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक बनाया गया है.
मुजफफरनगर एएसपी ट्रैफिक रहे कुलदीप सिंह को अब प्रयागराज कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है.
रायबरेली एएसपी रहे नवीन कुमार सिंह को अब लखनऊ में अपर पुलिस उपायुक्त बनाय गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण निदेशालय रहे संजीव कुमार सिन्हा को अब रायबरेली का एएसपी बनाय गया है.
वाराणसी कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त रहे वीरेंद्र कुमार को अब पुलिस महानिदेशक कंट्रोल रूम में अपर पुलिस अधीक्षक बनाय गया है.
बलरामपुर एएसपी रहे प्रमोद कुमार सिंह यादव को अब सीतापुर एटीसी में अपर पुलिस अधीक्षक बनाय गया है.
बुलंदशहर एएसपी रहे डॉ. अनूप सिंह को अब मुरादाबाद में 24वीं वाहिनी पीएसी में उपसेनानायक बनाय गया है.
कौशांबी एएसपी रहे अशोक कुमार वर्मा को अब गोरखपुर में पीएसी की 26वीं वाहिनी में उपसेना नायक बनाय गया है.
फिरोजाबाद के एएसपी रहे राजेश कुमार सिंह को अब कौशांबी में अपर पुलिस अधीक्षक
महोबा एएसपी सत्यम को अब अलीगढ़ में 45वीं वाहिनी पीएसी में उपसेनानायक का पद दिया गया है.
रायबरेली एएसपी रहीं श्रीमती वंदना सिंह को अब महोबा में अपर पुलिस अधीक्षक का पद दिया गया है.
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त रहे अशोक कुमार को अब आजमगढ़ 20वीं वाहिनी पीएसी में उपसेनानायक का पद दिया गया है.
सीतापुर एएसपी रहे राजेश कुमार यादव को अब लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त का पद दिया गया है.
अयोध्या एएसपी रहीं डॉ. अर्चना सिंह को अब लखनऊ पीएसी मुख्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक का पद दिया गया है.
एटा एएसपी रहे धनन्जय सिंह कुशवाहा को अब लखनऊ कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त का पद दिया गया है.
लखनऊ में अपर पुलिस उपायुक्त रहे कृपा शंकर को अब बलिया का अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) का पद दिया गया है.
वाराणसी में अपर पुलिस उपायुक्त रहे राजकुमार सिंह को अब एटा का अपर पुलिस अधीक्षक का पद दिया गया है.
मिर्जापुर एएसपी रहे मनोज कुमार गुप्ता को अब हमीरपुर का अपर पुलिस अधीक्षक का पद दिया गया है.
फिरोजाबाद एएसपी रहे हिमांशु गौरव को अब आगरा कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त का पद दिया गया है.
वाराणसी में एएसपी एसीओ जोन रहे प्रभात कुमार अब बरेली का अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना का पद दिया गया है.
गाजियाबाद कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त रहे नरेश कुमार को अब बुलंदशहर का अपर पुलिस अधीक्षक का पद दिया गया है.
सहारनपुर के एएसपी रहे विजय आनंद को अब सोनभ्रद में 48वीं वाहिनी पीएसी में उपसेना नायक का पद दिया गया है.
नोएडा कमिश्नरेट के अपर पुलिस उपायुक्त रहे सुशील कुमार गंगा प्रसाद को अब वाराणसी कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त का पद दिया गया है.
सीतापुर एएसपी रहे अरुण कुमार को अब अयोध्या में अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना का पद दिया गया है.
लखनऊ यूपी पीसीएल में एएसपी रहीं श्रीमती रुकमिण वर्मा को अब लखनऊ में वीमेन पावर लाइन (1090) में अपर पुलिस अधीक्षक का पद दिया गया है.
नोएडा में 49वीं पीएसी के उपसेनानायक रहीं श्रीमती ममता कुरील को अब अलीगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक का पद दिया गया है.
अयोध्या में एएसपी रहे डॉ. राजेश तिवारी को अब कानपुर में अपर पुलिस अधीक्षक केस्को का पद दिया गया है.
हमीरपुर एएसपी रहे मायाराम को अब सुलतानपुर में अपर पुलिस अधीक्षक पीटीएस का पद दिया गया है.
लखनऊ पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में प्रतीक्षारत राजकुमार को अब लखनऊ पुलिस मुख्यालय में नया अपर पुलिस अधीक्षक का पद दिया गया है.
और पढ़ें- सरकारी अस्पताल में तैनात होंगे रिटायर्ड फौजी, बंगाल में डॉक्टर से रेप की घटना के बीच बड़ा फैसला
और पढ़ें- UP News: भ्रष्ट अधिकारियों पर चला सीएम योगी का हंटर, 8 मंडलों के 13 अफसर किए निलंबित