पश्चिमी यूपी के छह जिलों को मिला खास तोहफा, उत्तराखंड से मुंबई तक चली नई सुपरफास्ट ट्रेन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2481920

पश्चिमी यूपी के छह जिलों को मिला खास तोहफा, उत्तराखंड से मुंबई तक चली नई सुपरफास्ट ट्रेन

Lalkuan Bandra Superfast Train: उत्‍तराखंड में बड़ी संख्‍या में लोग रोजगार की तलाश में मायानगरी की ओर रुख करते हैं. अब उन्‍हें मुंबई जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. 

Lalkuan Bandra Superfast Train

Lalkuan Bandra Superfast Train: उत्‍तराखंड के लोगों को सीएम धामी ने बड़ा तोहफा दे दिया है. देवभूमि उत्‍तराखंड से मुंबई का सफर अब और आसान हो गया है. उत्‍तराखंड से मुंबई के लिए ट्रेन की शुरुआत हो गई है. तो आइये जानते हैं लालकुआं-बांद्रा से चलने वाली सुपरफास्‍ट ट्रेन की टाइमिंग और किराया. 

आज से मुंबई के लिए दौड़ने लगी सुपरफास्‍ट
सोमवार 21 अक्‍टूबर को उत्‍तराखंड के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्‍ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उनके साथ सांसद अजय भट्ठ भी मौजूद रहे. ट्रेन नंबर 22544 लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन लालकुआं से सुबह 7:45 चलेगी और 7:30 बजे कोटा पहुंचेगी. इसके बाद अगले दिन मंगलवार सुबह 8:30 पर बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी. वापसी में ट्रेन नंबर 22543 मंगलवार सुबह 11 बजे बांद्रा टर्मिनस रवाना होगी. देर रात 12:30 पर कोटा पहुंचेगी. इसके बाद अगले दिन बुधवार दोपहर 1:15 पर लालकुआं पहुंचेगी. आईआरसीटीसी से बुकिंग करा सकते हैं. 

कितने कोच को होगी सुपरफास्‍ट ट्रेन?   
वहीं, इस ट्रेन में सेकंड एसी का एक, थर्ड एसी के तीन, थर्ड एसी इकोनॉमी के दो कोच होंगे. इसके अलावा स्लीपर के छह, जनरल के चार, जनरेटर का एक और एलआरडी का एक कोच होगा. कुल 18 कोच होंगे. लाल कुआं से सुबह 7:45 बजे रवाना होकर यह ट्रेन रुद्रपुर सिटी सुबह 8:25 पहुंचेगी. रामपुर सुबह 9:20 बजे पहुंचेगी. इसके बाद मुरादाबाद सुबह 9:52 बजे. अमरोहा सुबह 10:31 बजे पहुंचने के बाद 11:31 बजे हापुड़ पहुंचेगी. इसके बाद दोपहर 12:40 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा हुए बांद्रा पहुंचेगी. 

 

यह भी पढ़ें : सीएम धामी ने ऐसे मनाया करवाचौथ, पत्‍नी गीता ने चांद का दीदार कर तोड़ा व्रत

यह भी पढ़ें : Dehradun News:उत्‍तराखंड में 16 लाख बिजली उपभोक्‍ताओं को राहत, UPCL लगा रहा स्‍मार्ट प्रीपेड मीटर

Trending news