देहरादून में अगले दो दिन तक भारी बारिश की संभावना, शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट जारी
Advertisement

देहरादून में अगले दो दिन तक भारी बारिश की संभावना, शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी देहरादून में आसपास के इलाकों में शुक्रवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है.

फाइल फोटो

देहरादून: उत्तराखंड में अगले दो दिन तक भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार देहरादू, पौड़ी और नैनीताल जिलों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा टिहरी, चंपावत और पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. 

मैदानी क्षेत्रों में तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में राज्य के मैदानी क्षेत्रों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है. कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बौछारें पड़ने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.

सपा विधायक ने अपने ही पार्टी के सांसद को बताया दलबदलू, कहा- अभी तक बदल चुकें हैं 8 से 10 पार्टियां

शुक्रवार को मिल सकती है राहत 
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी देहरादून में आसपास के इलाकों में शुक्रवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है.

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट जमीन खरीद विवाद: जिस कीमत पर जमीन ली, उतने में लेकर दिखाएं: कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज

राजधानी देहरादून व आसपास के इलाकों में गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया. तापमान 35 डिग्री पहुंचने से जबरदस्त गर्मी रही. सूरज की तपिश देखकर लोग घरों से बाहर निकलने का साहस नहीं जुटा पाए.विशेष परिस्थितियों में जो लोग घरों या दफ्तरों से बाहर निकले, वे पसीने से तरबतर हो गए.

कुर्ता-पजामा सिलवाने दर्जी के पास पहुंचा बंदर, फिर हाथ उठाकर दिया नाप

WATCH LIVE TV

Trending news