Uttarkashi News: उत्‍तरकाशी में बवाल, हिंसक झड़प में 8 पुलिसकर्मी घायल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2487556

Uttarkashi News: उत्‍तरकाशी में बवाल, हिंसक झड़प में 8 पुलिसकर्मी घायल

Uttarkashi Hindi News: उत्तरकाशी में कल सनातन धर्म रक्षक संघ द्वारा आयोजित जनाक्रोश रैली के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई. जिसमें कई  पुलिसकर्मी और कुछ प्रदर्शनकारी घायल हो गए.  पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

 

Uttarkashi News

Uttarkashi News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सनातन धर्म रक्षक संघ द्वारा आयोजित जनाक्रोश रैली में हंगामा हो गया. जब पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर भीड़ को रोकने की कोशिश किया तो इस दौरान  पथराव शुरू हो गया.

क्या है पूरा मामला?
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि हिंदू संगठनों को रैली के लिए एक निर्धारित रूट दिया गया था. लेकिन उन्होंने उस रूट का पालन नहीं किया. जब पुलिस ने उन्हें बैरिकेड्स लगाकर रोका, तो भीड़ ने उग्र होकर पथराव शुरू कर दिया, जिससे 8 पुलिसकर्मी और कुछ प्रदर्शनकारी घायल हो गए. इसमें से 2 पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी, जिसके चलते जिला प्रशासन ने देर शाम से शहर में धारा 163 BNSS लागू कर दी है. प्रशासन का कहना है कि अब स्थिति सामान्य है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है.

डीएम ने क्या कहा? 
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि हिंदू संगठन की जन आक्रोश रैली के लिए उन्हें निर्धारित रूट दिया गया था. पर कुछ लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने लगे. पुलिस ने बेरीकेटिंग कर उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान कुछ लोगों ने पत्थर और बोतलें फेंकी. जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. इसमें कुछ लोग घायल हुए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है. स्थिति अब नियंत्रण में है, और मुख्यालय में धारा 163 लागू की गई है.

 

 

इसे भी पढे़: Uttarakhand News: उत्तराखंड में पशुपालकों को मिलेगा ब्याज मुक्त कर्ज, चमोली समेत इन तीन जिलों को दिवाली तोहफा

इसे भी पढे़: स्थानीय बनाम बाहरी के मुद्दे पर उत्तरकाशी में बवाल, पुलिस से भिड़ गए हिन्दू संगठन के लोग, दर्जनों जख्मी

 

Trending news