Nursery Admissions 2021: दिल्ली में शुरू हो गई दाखिले की दौड़, जानें किन Documents की पड़ेगी जरूरत
Advertisement

Nursery Admissions 2021: दिल्ली में शुरू हो गई दाखिले की दौड़, जानें किन Documents की पड़ेगी जरूरत

 Delhi के स्कूलों में  शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए Nursery एडमिशन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है. नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे की ऊपरी आयु सीमा 4 साल, केजी के लिए 5 साल और पहली कक्षा के लिए 6 साल है.

Nursery Admissions 2021: दिल्ली में शुरू हो गई दाखिले की दौड़, जानें किन Documents की पड़ेगी जरूरत

Nursery Admissions 2021: दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2021-22 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 फरवरी 2021 से शुरू हो गई. इसके तहत नर्सरी, केजी और पहली कक्षाओं में आवेदन किए जा रहे हैं. पंजीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. माता-पिता अपने बच्चों को नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में एडमिशन के लिए अपनी पसंद के स्कूलों में पंजीकृत कर सकते हैं.  दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2021-22 के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख 4 मार्च है.  एप्लिकेशन फॉर्म की फीस 25 रुपये होगी. प्रॉस्पेक्टस खरीदना वैकल्पिक है.

अगले तीन महीने में ग्रेटर नोएडा में खुलेगा नौकरियों का पिटारा, योगी सरकार कर रही ऐसा काम

महत्वपूर्ण तारीखें
Online आवेदन प्रक्रिया- 18 फरवरी से शुरू 
फॉर्म भरने की आखिरी तारीख - 4 मार्च 2021
Admission के लिए First List जारी- 20 मार्च 
दूसरी लिस्ट- 25 मार्च तक 

दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2021-22:  रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • इच्छित स्कूल की वेबसाइट पर जाएं जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं.
  • Homepage पर, होमपेज पर दिए गए link एडमिशन 2021-22 Tab पर क्लिक करें.
  • Screen पर एक नया Page दिखाई देगा.
  • जरुरी जानकारी के साथ अपने बच्चे का Registration करें.
  • आवश्यक Documents अपलोड करें.

दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2021-22 के लिए जरूरी दस्तावेज

  • बच्चे का Passport Size का फोटो
  • माता का / पिता का / अभिभावक का पासपोर्ट आकार का फोटो
  • Family की तस्वीर (माँ, पिता और बच्चा)
  • Address प्रुफ
  • बच्चे का Birth Certificate
  • बच्चे का Aadhaar कार्ड

आयु सीमा (age limit)
Nursery में एडमिशन के लिए के बच्चे की ऊपरी आयु सीमा 4 Years है, जबकि निचली सीमा 3 Years है, किंडरगार्टन के लिए ऊपरी सीमा 5 है और निचली सीमा 4 है, और कक्षा 1 के लिए ऊपरी सीमा 6 Yeaars है और 31 मार्च तक निचली सीमा 5 Years है.

EWS / डीजी श्रेणी के छात्रों के लिए प्रवेश स्तर की कक्षाओं में 22 प्रतिशत का आरक्षण (Reservation) है, जबकि विशेष आवश्यकता वाले बच्चे (CWSN) के लिए 3 प्रतिशत आरक्षण है. 

 50 से 70 अंक देते हैं स्कूल
Nursery Admission के लिए स्कूल Merrit को आधार बनाते रहे हैं. इसके तहत दाखिला मेरिट बनाने के लिए स्कूलों को चुनिंदा मानदंड (Critaria)को अपनाना होता है. इसमें घर से स्कूल की दूरी, एकल संतान, सिबलिंग, माता-पिता के स्कूल के पूर्व छात्र होने के आधार पर आवदेन करने वाले बच्चे को अंक दिए जाते हैं. इसमें सबसे अधिक अंक स्कूल से घर की दूरी के आधार पर देते हैं. इस श्रेणी में कई स्कूल 100 में से 70 तक अंक देते हैं. वहीं, अन्य श्रेणियों में 10 से 30 अंक तक स्कूलों की तरफ से दिए जाते हैं.

KVS Recruitment 2021: केन्द्रीय विद्यालयों में शिक्षक के पदों पर निकली भर्तियां, बिना Exam दिए पा सकते हैं नौकरी

यूपी में 9108 दिव्यांग छात्राओं को हर महीने मिलेंगे 2000 रुपये, जानिए क्या है प्रोसेस

WATCH LIVE TV

Trending news