पूरा मामला आजमगढ़ जिले के काशीराम कॉलोनी का है. जहां एक युवक की शादी मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के रजीपुर गांव में 10 दिसंबर को तय हुई थी. इस शादी को काशीराम आवास के छतवारा की रहने वाली एक महिला ने ही तय किया था.
Trending Photos
विजय मिश्रा/मऊ: उत्तर प्रदेश का मऊ जनपद इन दिनों सुर्खियों में है. दरअलल, मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के राजीपुर गांव में 10 दिसंबर को एक बारात आई थी. गांव में आई बारात को देखकर गांव वाले भौचक्के रह गए. बैंड-बाजे की धुन पर थिरकने वाले बरातियों और दूल्हे के परिवार वालों के उस वक्त होश उड़ गए जब उन्हें पता चला कि आज गांव में किसी की शादी नहीं है. हद तो तब हो गई जब दूल्हे और बारातियों को पता चला की जिसके घर बारात लेकर पहुचे हैं, गांव में उस नाम का कोई भी व्यक्ति नहीं रहता है. रातभर बारात उसी गांव में ठहरी और सुबह को लौट गई.
एक महिला ने तय कराई थी शादी
पूरा मामला आजमगढ़ जिले के काशीराम कॉलोनी का है. जहां एक युवक की शादी मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के रजीपुर गांव में 10 दिसंबर को तय हुई थी. इस शादी को काशीराम आवास के छतवारा की रहने वाली एक महिला ने ही तय किया था. रिश्ता पक्का करने के लिए इस महिला ने लड़के वालों को आजमगढ़ के नरौली मार्केट की एक दुकान पर बुलाया था. लड़की वालों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए महिला ने लड़के वालों से 20 हजार रुपये भी दिलवाए थे. पैसे शादी के दिन लाइट जेनरेटर के साथ साज-सज्जा के खर्च के नाम पर दिए गए थे.
VIDEO: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करते महिला का वीडियो वायरल
खाली हाथ लौटा दूल्हा
शादी पक्की के होने के बाद तय तारीख पर लड़के वाले बैंड-बाजा लेकर लड़की के गांव पहुंचे. गांव में आचानक बारात देखकर लोग चौंक गए. बरातियों को बताया गया कि उनके गांव में किसी की शादी नहीं है. लोगों ने बारातियों से कहा कि जिस नाम और पते पर बारात लेकर वो आए हैं उस नाम का कोई भी परिवार यहां नहीं रहता. 10 दिसंबर को बारात लेकर गया दूल्हा अगले दिन बिना दुल्हन के ही लौटा. बिना दुल्हन अपने गांव पहुंचे दूल्हे को देख परिवार की महिलाएं भी चौंक गईं.
Viral Video: दंपति की योगी सरकार से मांग, परिवार वालों से बचा लो जान
कोतवाल ने नकारी ऐसी घटना
दूल्हे ने पूरी घटना की जानकारी आजमगढ़ कोतवाली पुलिस को दी. जहां शादी तय कराने वाली महिला को बुलाकर सुलह समझौता कराया गया. मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना के कोतवाल ने बताया कि कोतवाली में इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है. हालांकि उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही है.
WATCH LIVE TV