Festival Special Trains: दिवाली और छठ पूजा के लिए लोग अपने घर जाने की तैयारी करने लगे हैं. दिल्ली, यूपी व बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर ये है कि रेलवे के द्वारा आठ त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.
Trending Photos
लखनऊ: त्योहार पर घर जाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है, दरअसल उत्तर रेलवे ने त्योहार स्पेशल ट्रेनों के संचालन की एक पूरी लिस्ट जारी की है. रेलवे ने सोमवार को यह समयसारिणी जारी की जिसके मुताबिक 19 अक्टूबर को जम्मूतवी-बरौनी के बीच और 25 अक्टूबर से फिरोजपुर-पटना के बीच स्पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा. इन अप-डाउन त्योहार स्पेशल ट्रेनों का बरेली में दो-दो मिनट का स्टॉपेज होगा.
बरौनी-जम्मूमवी एक्सप्रेस बरेली
नवरात्र, विजय दशमी, दिवाली के साथ ही छठ पूजा के समय त्योहार स्पेशल ट्रेनों को चलाए जाने से घर जाने वाले यात्रियों को बहुत सहूलियत होने वाली है. 19 से 30 नवंबर तक 04646 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस का हर गुरुवार को संचालन किया जाएगा. इस ट्रेन के बरेली पहुंचने का समय शाम में 7:21 बजे होगा. हर शुक्रवार को चलने वाली 04645 बरौनी-जम्मूमवी एक्सप्रेस बरेली 20 अक्तूबर से एक दिसंबर तक सुबह 9:05 बजे पहुंचेगी.
फिरोजपुर से पटना के बीच
फिरोजपुर से पटना के बीच 04678 त्योहार स्पेशल चलाई जाएगी जो कि 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हर बुधवार को रात के 2:25 बजे बरेली पहुंचेगी. पटना से फिरोजपुर के बीच 04677 त्योहार स्पेशल चलाई जाने वाली यह ट्रेन हर गुरुवार को 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक सुबह के 9:08 बजे बरेली पहुंचेगी.
बठिंडा से वाराणसी के बीच चलाई जाने वाली 04530 त्योहार स्पेशल ट्रेन 5 से 29 नवंबर तक हर एक रविवार व बुधवार को सुबह 7:40 बजे बरेली पहुंचेगी.
वाराणसी-बठिंडा 04529 त्योहार स्पेशल 6 से 30 नवंबर तक हर सोमवार और गुरुवार को सुबह के समय 5:36 बजे बरेली पहुंचेगी.
गोरखपुर-चंडीगढ़ 30 नवंबर तक चलेगी
चंडीगढ़ से गोरखपुर के बीच चलाई जाने वाली 04518 त्योहार स्पेशल ट्रेन दो से 30 नवंबर तक हर गुरुवार को सुबह 7:40 बजे बरेली पहुंचेगी. 3 नवंबर से एक दिसंबर तक गोरखपुर-चंडीगढ़ 04517 त्योहार स्पेशल हर शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे बरेली पहुंचेगी.
Israel-Palestine War: हमले से पहले इजराइल में बजे थे सायरन Ground Zero से देखिए हमास के हमले ने शहर का क्या हाल किया