सड़क दुर्घटना में 5 साधु घायल, CM ने घायलों की तत्काल मदद करने का दिया निर्देश
Advertisement

सड़क दुर्घटना में 5 साधु घायल, CM ने घायलों की तत्काल मदद करने का दिया निर्देश

घटना आगरा लखनऊ एक्सप्रेस थाना तालग्राम की है. जहां राजस्थान से कन्नौज गंगा स्नान करने जा रहे साधु -संतों की कार का टायर फटने से अमोलर अंडरपास पर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई.

सीएम योगी आदित्यनाथ. (फाइल फोटो).

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सोमवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में पांच साधु घायल हो गए. साधुओं के साथ हुए दुर्घटना में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुँचकर घायलों की यथासंभव मदद करने का निर्देश दिया है. 

बागपत: बदमाशों ने दिनदहाड़े लोहा व्यापारी को किया अगवा, फोन कर मांगी 1 करोड़ की फिरौती

घटना आगरा लखनऊ एक्सप्रेस थाना तालग्राम की है. जहां राजस्थान से कन्नौज गंगा स्नान करने जा रहे साधु -संतों की कार का टायर फट गया.जिससे कार अमोलर अंडरपास पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में 7 महात्मा घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती किया गया है. दो साधुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय स्नातक प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी, 27 अक्टूबर से शुरू होगी काउंसलिंग

कार को औरैया बेला बंसई निवासी भोलेदास चला रहा था. बता दें कि घायलों में 4 साधू बेला बंसई और श्यामदास, रामू चमनदास राजस्थान अजमेर किशनगढ़ के हैं. अमोलर के चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह और यूपीडा की मदद से घायलों को मेडिकल कालेज तिर्वा भर्ती कराया. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news