अब एक दिवसीय धरने पर बैठने की तैयारी में पूर्व CM हरीश रावत, जानिए क्या है वजह?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand719495

अब एक दिवसीय धरने पर बैठने की तैयारी में पूर्व CM हरीश रावत, जानिए क्या है वजह?

हरीश रावत ने बताया कि पिछले साढ़े 3 साल में बीजेपी कार्यकाल के दौरान निरस्त हुई भर्तियों के विरोध में उनका धरना होगा और कोरोना की वजह से वो अकेले की धरने पर बैठेंगे. 

धरना देते हुए हरीश रावत (पुरानी तस्वीर)

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत एक बार फिर धरने पर बैठने जा रहे हैं. हरीश रावत राजभवन के बाहर एक दिवसीय धरना देने की तैयारी कर रहे हैं, हालांकि इस बार वो अकेले ही धरना देंगे.

मंगलवार को हरीश रावत ने बताया कि पिछले साढ़े 3 साल में बीजेपी कार्यकाल के दौरान निरस्त हुई भर्तियों के विरोध में उनका धरना होगा और कोरोना की वजह से वो अकेले की धरने पर बैठेंगे. हरीश रावत ने आरोप लगाया कि त्रिवेंद्र सरकार ने जिन पदों के लिए परीक्षाएं करवाईं उन्हें भी रद्द कर दिया है, जिससे साफ होता है कि युवाओं से रोजगार के मौके छीने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: क्रूरता की हदें पार उत्तराखंड की 'मित्र पुलिस' ने बाइक सवार के सिर में गोद दी चाबी, CM ने लिया संज्ञान

गौरतलब है कि राजस्थान के सियासी घटनाक्रम को लेकर सड़क पर उतरे हरीश रावत और अन्य कांग्रेसियों पर पुलिस ने सोमवार को ही केस दर्ज किया है. सभी पर बिना परमिशन जुलूस निकालने, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनदेखी और पुलिस से धक्का मुक्की करने के आरोप हैं. वहीं हरीश रावत ने एक बार फिर धरने की तैयारी शुरू कर दी, हालांकि अभी दिन तय नहीं है.

WATCH LIVE TV:

Trending news