Noida Fire: नोएडा के बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, एक की जलकर मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2494347

Noida Fire: नोएडा के बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, एक की जलकर मौत

Noida Fire: नोएडा के  सेक्टर-74 स्थित बैंक्वेट हॉल में आग लग गई.इस  हादसे में इलेक्ट्रिशियन की मौत की खबर है. मुश्किल से आग पर काबू पाया गया.

 

Noida Fire

मो.रजा/Noida Fire: नोएडा के सेक्टर-74 में आज तड़के निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में आग लग गई. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.  धुएं का गुबार आसमान में छा गया.  जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई.  मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग में फंसने के चलते एक की मौत की खबर है. सुबह तक आग बुझाने का काम जारी रहा.

पुलिस के मुताबिक, थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-74 स्थित निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हाल में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों द्वारा आग को बुझाया गया है. बैंक्वेट हाल बडा होने के कारण आग को बुझाने में काफी समय लगा. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु होना पाया गया है.  मौके पर डीसीपी नोएडा, सीएफओ गौतमबुद्धनगर व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.  

बताया जा रहा है कि  बैंक्वेट हॉल का पूरा स्ट्र्क्चर लकड़ी का बना हुआ है. जिसके कारण आग बुझाने में फायर बिग्रेड के कर्मचारियों का काफी दिक्कत हुई.  आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं. बैंक्वेट हॉल का विशाल आकार होने के कारण आग बुझाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, और आग पर काबू पाने में काफी वक्त लग गया. घटनास्थल पर गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी रामबदन सिंह और सीएफओ समेत अन्य अधिकारी भी पहुंचे. फायर ब्रिगेड की टीम ने लगातार प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया. डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है और घटना की जांच जारी है. इस भीषण हादसे में बैंक्वेट हॉल का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो गया, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ghaziabad Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

ये भी पढ़ें:  जय श्रीराम को लेकर मौलवी और हिन्दू युवक में संग्राम, गाजियाबाद की नामी सोसायटी में हुआ हंगामा

Trending news