Noida Kisan Mahapanchayat: ग्रेटर नोएडा में जीरो प्वाइंट पर आज संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर किसान महापंचायत का आयोजन हुआ. राकेश टिकैत भी इस महापंचायत में शामिल हुए.
Trending Photos
Kisan Mahapanchayat: ग्रेटर नोएडा में जमीन अधिग्रहण से प्रभावित जिलों के किसानों की सोमवार को महापंचायत हुई. दोपहर 12 बजे से बैठक चली. ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर इस महापंचायत को किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित भी किया. महापंचायत में पश्चिमी यूपी के सैकड़ों किसान ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचे. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अधिकारियों संग बैठक में साफ कहा कि किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
सीएम योगी ने की हाईलेवल बैठक
रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग में गौतमबुद्धनगर के तीनों प्राधिकरण के सीईओ के साथ बैठक की. सीएम ने दो टूक कहा कि जिले में किसी भी किसान के साथ समस्या नहीं होनी चाहिए. किसानों के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. किसानों की समस्याओं का फौरन समाधान किया जा. तीनों प्राधिकरण के लिए यह नियम लागू है. किसानों के को लेकर अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो इसकी फाइल लखनऊ भेजी जाए.
अलर्ट मोड पर पुलिस
युवाओं को किसान महापंचायत में वालंटियर की जिम्मेदारी मिली. जिनका काम गाड़ियों और ट्रैक्टर को खड़ा करने से लेकर महापंचायत में आने वाले किसानों की मदद से लेकर व्यवस्था को बनाए रखना है. इस महापंचायत के आह्वान को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है ताकि मौके पर व्यवस्था बनाई जा सके और किसी तरीके की कोई दिक्कत ना हो. संयुक्त मोर्चे की इस महापंचायत में सभी संगठनों से विचार विमर्श के बाद ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर सफल बनाने का फैसला किया था.
टिकैत शामिल
महापंचायत को राकेश टिकैत सम्बोधित करेंगे. बीते 15 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत की अध्यक्षता में सिसौली किसान भवन में सैकड़ों किसानों की बैठक हुई थी. जिसमें फैसला लिया गया कि 30 दिसम्बर को मेरठ मंडल के समस्त कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ-साथ यमुना प्राधिकरण से सम्बन्धित जिले आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलन्दशहर को लेकर महापंचायत आयोजित की जा रही हैं. उस बैठक में ही अपील की गई थी कि सभी किसान गांव-गांव जाकर मीटिंग करें और महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसान मजदूर साथियों से जनसंपर्क करें. 30 दिसंबर को भारी संख्या में पहुंचकर महापंचायत को सफल बनाएं.
क्या है किसानों का कहना
किसान महापंचायत करीब दोपहर 12 बजे शुरू हो गई है. इस महापंचायत में प्राधिकरण के द्वारा किसानों को 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा, 10% आवासीय भूखंड और 2013 भूमि बिल अधिग्रहण को लागू करने की मांग की गई. वहीं जेल में बंद किसानों को रिहाई की भी मांग की.आज बड़ी मंच बनाई गई है जबकि खाने की भी व्यवस्था की गई.
यह भी पढ़ें - नोएडा-एनसीआर वालों के लिए खुशखबरी! नए साल से शुरू हो रहा चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम
यह भी पढ़ें - बुलंदशहर-खुर्जा से अलीगढ़ तक... जेवर एयरपोर्ट से होंगे डायरेक्ट कनेक्ट, वेस्ट यूपी में उतरेगा बसों का बेड़ा