Yamuna Expressways: यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा पर स्पीड लिमिट बदली, तेज भगाई गाड़ी तो कटेगा चालान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2560425

Yamuna Expressways: यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा पर स्पीड लिमिट बदली, तेज भगाई गाड़ी तो कटेगा चालान

Yamuna Expressways: अगर आप यमुना एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहन 75 और भारी 60 से ऊपर दौड़ाए तो आपको जुर्माना भरना पड़ेगा. हल्के वाहनों के लिए जुर्माने की राशि 2,000 रुपये और भारी वाहनों के लिए 4,000 रुपये तय हुई है. पढ़िए

Yamuna Expressways
Yamuna Expressways: अब नोएडा-ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे पर ओवरस्पीड भारी पड़ेगी. सरकार ने नया नियम लागू कर दिया है. आज से ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट घटा दी गई है. सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. खासतौर पर सर्दियों में कोहरे और फिसलन भरी सड़कों की वजह से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. यातायात को सुरक्षित बनाना और हादसों की संख्या को कम करना इस नए नियमों का उद्देश्य है.  
 
कोहरे की वजह से लिया फैसला
यमुना विकास प्राधिकरण ने इस बदलाव को लेकर पत्र जारी कर दिया है. प्राधिकरण के अधिकारियों का मानना है कि सर्दियों में कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता कम हो जाती है, इससे वाहन चलाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में किसी अप्रिय घटना से वाहन चालकों को बचाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट कम करने का फैसला लिया गया है.
 
यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट
हल्के वाहन: 100 किमी/घंटा से घटाकर 75 किमी/घंटा
भारी वाहन: 80 किमी/घंटा से घटाकर 60 किमी/घंटा
 
 
नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई
अब अगर आपने यमुना एक्सप्रेसवे पर निर्धारित सीमा से ज्यादा रफ्तार भरने वाले हल्के वाहनों पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. वहीं, भारी वाहनों पर 4 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
 
नियम न मानने वालों पर शिकंजा
रिपोर्ट्स की मानें तो ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना होने पर घायलों को समय पर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए समय सारिणी और फोन नंबरों का आदान-प्रदान किया जा चुका है. ओवर लोड वाहनों पर नकेल कसने के लिए पूरी तैयारी है. जीरो प्वाइंट से जेवर टोल पर दोनों तरफ चार-चार टीमें तैनात की गई हैं. यह टीमें किनारों पर खड़े वाहनों और ओवर लोड वाहनों पर शिकंजा कसेंगी.
 
एक्सप्रेसवे पर पेट्रोलिंग
एक्सप्रेसवे पर पेट्रोलिंग के लिए गाड़ियों की संख्या 11 से बढ़ाकर 15 की गई है. गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर टेप चिपकाने के लिए अभियान चल रहा है. रविवार से एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार भी पहले के मुकाबले कम कर दी गई. एक्सप्रेसवे के वरिष्ठ प्रबंधक जेके शर्मा की मानें तो नई स्पीड लिमिट तय कर दी गई है. इसे लेकर बोर्ड भी लगा दिया गया है.
 

Trending news