Gorakhpur News: ऐसी अंगूठी जो गोलियां दागकर बचाएगी महिलाओं की आबरू, गोरखपुर की दो बेटियों ने किया कमाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2411039

Gorakhpur News: ऐसी अंगूठी जो गोलियां दागकर बचाएगी महिलाओं की आबरू, गोरखपुर की दो बेटियों ने किया कमाल

Nirbhay Ring:  गोरखपुर की दो बेटियों ने एक ऐसी अंगूठी बनाई है जो मनचलों के लिए सामत से कम नहीं है. गोलियां दागने में माहिर इस रिंग को लड़कियों की सुरक्षा के लिए तैयार किया गया है.

Gorakhpur ITM Gida, Nirbhay ring

गोरखपुर: महिलाओं की आबरू की रक्षा निर्भय अंगूठी करेगा जोकि सुंदर दिखने के साथ ही मंचलों पर गोली भी दाग सकती हैं. ये निर्भय अंगूठी गोरखपुर आईटीएम गिड़ा की दो छात्रा अंकिता राय और अंशिका मिश्रा ने मिलकर बनाया है. इस उपकरण को कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद छात्राओं ने बनाया जिसके पीछे की उनकी सोच ये थी कि लड़कियों की सुरक्षा के लिए कुछ अलग किया जाए. दोनों छात्राएं बीसीए सेकेंडे ईयर की हैं.

और पढ़ें- UP PCS List: बलिया-बनारस से लेकर प्रयागराज-गोरखपुर तक 31 SDM की तैनाती, यूपी में ताबड़तोड़ बदलाव 

और पढ़ें- काले साये में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुंची युवती, कमर में लोहे की जंजीर देख अफसरों के फूले हाथ-पांव 

Trending news