महाराजगंज को मिला मेडिकल कॉलेज, सीएम योगी ने 940 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2488366

महाराजगंज को मिला मेडिकल कॉलेज, सीएम योगी ने 940 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात

Maharajganj News: सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को महाराज के दौरे पर रहे थे, इस दौरान उन्होंने जिला वासियों को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी और साथ ही 940 करोड़ की लागत की 500 से ज्यादा विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

महाराजगंज को मिला मेडिकल कॉलेज, सीएम योगी ने 940 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात

Maharajganj/Amit Tripathi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को महराजगंज जनपद के दौरे पर रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले को 940 करोड़ की 505 विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए उसका लोकार्पण और शिलान्यास किया.  सीएम योगी ने चौक बाजार में नवनिर्मित महंत दिग्विजयनाथ बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम, नगर पंचायत भवन एवं जिला मुख्यालय के समीप पकड़ी में स्थित पीपीपी मॉडल पर नवनिर्मित केएमसी मेडिकल कालेज का उद्घाटन किया.  इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत स्थित परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र भी वितरित किये. 

स्कूली बच्चों से मिले सीएम योगी          
अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने चौक बाजार में स्थापित योगीराज गंभीरनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया और गुरु गोरखनाथ मंदिर एवं सोनाड़ी देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री ने सोनाड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर वहां के बच्चों से भी मुलाकात की. 

ये भी पढ़ें:  गोरखपुर में बनेगा वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट, लखनऊ-बनारस जैसे हाईटेक होगा हवाई अड्डा

सीएम योगी ने पीएम के प्रयासों की सराहना की
चौक बाजार की नगर पंचायत परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धनतेरस और दीपावली से पहले 940 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को विकास को विरासत के साथ जोड़ने का आह्वान करते हुए 2047 में भारत को दुनिया की एक बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित करने लिए आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने का आह्वान किया है. जिसमें सब का प्रयास होना चाहिए. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं  Gorakhpur Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

ये भी पढ़ें:  आधार ही आपका एटीएम, बिना बैंक या ATM जाए आसानी से निकालिए पैसा

Trending news