Praygraj News: प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर भारतीय रेलवे भी तैयारियों में जुटा हुआ है. प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान 13243 ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिसमे तीन हजार स्पेशल ट्रेनों को संचालित किया जाएगा. ख़ासकर महाकुंभ के अमावस्या स्नान पर्व को लेकर रेलवे ने प्रयागराज और आस पास के रेलवे स्टेशन पर बृहद स्तर पर तैयारियां की हैं. मौनी अमावस्या पर्व पर 500 से अधिक स्पेशल ट्रेनों के साथ करीब 1 हजार से अधिक ट्रेन चलाई जाएंगी. एक अनुमान के मुताबिक मौनी अमावस्या पर्व पर ट्रेनों के जरिए 15 लाख से अधिक श्रद्धालु यात्रा करेंगे.
Trending Photos
Praygraj News: प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर भारतीय रेलवे भी तैयारियों में जुटा हुआ है. प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान 13243 ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिसमे तीन हजार स्पेशल ट्रेनों को संचालित किया जाएगा. ख़ासकर महाकुंभ के अमावस्या स्नान पर्व को लेकर रेलवे ने प्रयागराज और आस पास के रेलवे स्टेशन पर बृहद स्तर पर तैयारियां की हैं. मौनी अमावस्या पर्व पर 500 से अधिक स्पेशल ट्रेनों के साथ करीब 1 हजार से अधिक ट्रेन चलाई जाएंगी. एक अनुमान के मुताबिक मौनी अमावस्या पर्व पर ट्रेनों के जरिए 15 लाख से अधिक श्रद्धालु यात्रा करेंगे. वहीं पूरे महाकुंभ के दौरान एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं को ट्रेन से सफर करने का अनुमान है. ऐसे में रेलवे ने प्रयागराज के जंक्शन पर सभी जरूरी तैयारियां की हैं.
प्रयागराज जंक्शन के अंदर रहेगी अलग-अलग जरूरी मूलभूत सुविधाएं
क्राउड मैनेजमेंट के लिए रेलवे ने इस बार कई नए प्रयोग किए हैं. प्रयागराज जंक्शन पर कलर कोडिंग टिकटिंग की व्यवस्था रहेगी. जंक्शन पर आश्रय स्थल जो बनाए गए हैं वह भी कलर कोडेड हैं, जिस रंग के यात्रियों के पास टिकट होंगे, उसी रंग के आश्रय स्थल में यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा. ऐसा इसलिए ताकि एक साथ प्लेटफार्म पर यात्रियों की भारी भीड़ न पहुंच पाए. प्रयागराज जंक्शन पर लाल, नीला, पीला और हरे रंग का आश्रय स्थल बनाया गया है. जहां पर यात्रियों को सभी जरूरी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. पीने के लिए स्वच्छ आरओ का जल और शौचालय की व्यवस्था रहेगी. दिव्यांगजन यात्रियों के लिए भी अलग से काउंटर्स बनाए गए हैं. सुरक्षा के लिए आश्रय स्थल के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
प्रयागराज जंक्शन के अलग-अलग जगह पर सीसीटीवी कैमरे
महाकुंभ के दौरान रेलवे ने सुरक्षा के लिए लिहाज से भी कई नए प्रयोग किए हैं. इस बार रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन के चप्पे चप्पे पर 1200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. इसके साथ ही 116 ऐसे कैमरे लगाए हैं जो चेहरे के जरिए किसी भी अराजक और वांटेड अपराधी को अलार्म के जरिए पकड़वाने में रेलवे पुलिस की मदद करेंगें. यह कैमरे प्रयागराज जंक्शन के अलग-अलग जगह पर सीसीटीवी कैमरे के रूप में लगाए गए है. इतना ही नहीं रेलवे जंक्शन पर 18000 से अधिक विभिन्न फोर्स के जवानों की भी तैनाती रहने वाली है. मकसद साफ है कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी तरीके की चूक न होने पाए.
प्रयागराज में रेलवे ने रखा तीर्थ यात्रियों के स्वास्थय का ध्यान
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में रेलवे ने सुरक्षा और क्राउड मैनेजमेंट के साथ तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा है. प्रयागराज जंक्शन पर कोई यात्री किसी भी तरीके से अगर अस्वस्थ होता है, उसे चिकित्सकीय उपचार की जरूरत होती है, तो इसके लिए एक 10 बेड का अस्पताल भी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर बनाया गया है. इस अस्पताल में सभी जरूरी सहूलियत चिकित्सा से संबंधी श्रद्धालुओं को मिल पाएगी. इसके लिए ट्रेंड डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी भी लगाई गई है. प्रायमरी ट्रीटमेंट के बाद यहां से हायर सेंटर्स पर भेजा जा सकेगा.