Kanpur News: कानपुर में बीजेपी नेता की पिटाई के बाद राज्यमंत्री ने थानेदार को फोन मिलाती रहीं, लेकिन बर्रा के एसएचओ फोन नहीं उठाए तो मंत्री खुद दलबल के साथ थाने पहुंच गईं.
Trending Photos
Kanpur News: कानपुर पुलिस की मनमानी देखने को मिली है. गजब हो जब यूपी की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला कानपुर के बर्रा थाना अध्यक्ष को फोन मिलाती रहीं और थानेदार साहब ने जवाब तक नहीं दिया. कोतवाल ने सीयूजी नंबर पर फोन नहीं उठाया तो राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला दलबल के साथ थाने पहुंच गईं. इसके बाद राज्यमंत्री ने थानेदार को खुब सुनाया. साथ ही इसकी शिकायत एसपी से की है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, कानपुर के बर्रा इलाके के जरौली निवासी भाजपा नेता महेश तिवारी के रिश्तेदार ने प्रॉपर्टी का काम करने वाले विकास पाल से प्लॉट खरीदा था. बाद में पता चला कि प्लॉट अनुसूचित जाति के एक शख्स का है. इस पर भाजपा नेता ने प्लाट के रुपये मांगे और प्रॉपर्टी डीलर ने पैसे देने से मना कर कर दिया. भाजपा नेता महेश ने प्रॉपर्टी डीलर विनोद को फोन किया.
बीजेपी नेता की पिटाई के बाद थाने पहुंचीं राज्यमंत्री
आरोप है प्रॉपर्टी डीलर विनोद ने महेश को अपने गेस्टहाउस बुलाकर दबंगों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित महेश अपने बेटे के साथ थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की. इसके बाद मामले की जानकारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला को दी. मंत्री जी ने बर्रा थाना प्रभारी के सीयूजी नंबर पर शाम को छह फोन किए, लेकिन फोन नहीं उठा. कंट्रोल रूम में सूचना देने के साथ ही उनके पति अनिल शुक्ला वारसी ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की. इसके बाद खुद थाने पहुंच गईं.
एसपी को दिए जांच के आदेश
राज्यमंत्री के थाने पहुंचने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. राज्यमंत्री ने कार्रवाई की मांग की. साथ ही थानेदार को जमकर फटकारा. राज्यमंत्री ने बर्रा थानेदार के खिलाफ एसीपी से जांच कराने की मांग की. पुलिस कमिश्नर ने थानेदार के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए. कानपुर पुलिस का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है. दोषी पाए जाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा. निष्पक्ष जांच कराई जा रही है.
यह भी पढ़ें : कानपुर सिटी बस में बड़ा घोटाला, किराया लेकर टिकट न देने वाले 40 कंडक्टरों पर गिरी गाज
यह भी पढ़ें : Kanpur News: कानपुर में 100 साल पुराने मंदिर से कब्जा हटा, छुट्टी वाले दिन भी फोर्स के साथ सड़क पर उतरीं महापौर