हाथरस गैंगरेप पीड़िता की इलाज के दौरान मौत, चार युवकों ने दरिंदगी के बाद तोड़ थी गले की हड्डी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand756523

हाथरस गैंगरेप पीड़िता की इलाज के दौरान मौत, चार युवकों ने दरिंदगी के बाद तोड़ थी गले की हड्डी

गैंगरेप के बाद आरोपियों ने युवती का गला दबाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की थी, जिसमें उसके गले के पीछे की हड्डी फ्रैक्चर हो गई थी. पहले युवती को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को उसकी हालत बिगड़ने पर दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में रेफर किया गया था. 

सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली.

हाथरस: हाथरस गैंगरेप पीड़िता दलित युवती की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गई है. चंदपा थाना क्षेत्र की रहने वाली दलित युवती के साथ 14 सितंबर को गैंगरेप की घटना हुई थी. गैंगरेप के बाद आरोपियों ने युवती का गला दबाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की थी, जिसमें उसके गले के पीछे की हड्डी फ्रैक्चर हो गई थी. पहले युवती को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को उसकी हालत बिगड़ने पर दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में रेफर किया गया था. युवती का शव मंगलवार शाम उसके पैतृक गांव लाया जाएगा, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

यूपी में दुर्गा पूजा के सार्वजनिक आयोजन पर रहेगी रोक, हाईकोर्ट ने दखल देने से किया इनकार

गौरतलब है कि हाथरस जिले के थाना चंदपा क्षेत्र के एक गांव में 19 वर्षीय दलित युवती पशुओं का चारा लेने के लिए खेत पर गई थी. इसी दौरान गांव के ही चार युवकों संदीप, लवकुश, रामू और रवि ने उसके साथ हैवानियत की थी. फिर जान से मारने की नीयत से उस पर हमला किया था. युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े तो चारों आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने एक-एक करके वारदात में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इलाके के थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

हाथरस गैंगरेप: चारों आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित लड़की की रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर, नाजुक है हालत

पीड़िता के बयान के मुताबिक आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. साथ ही मुआवजे के लिए समाज कल्याण विभाग को पत्र लिखा गया था, जिसे स्वीकृत कर लिया गया था. इस बीच पुलिस ने मामले में जांच पूरी कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है, जिसमें जिक्र किया गया है कि 14 सितंबर की घटना के बाद युवती की गर्दन भी टूटी थी. सीओ ने 22 सितंबर को महिला कांस्टेबल संग अस्पताल में पीड़िता का बयान दर्ज किया था, जिसमें उसने इशारों-इशारों में अपने साथ हुई दरिंदगी बयां की. इसके बाद आरोपियों पर आईपीसी की धाराओं में बढ़ोतरी कर सभी को जेल भेज दिया गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news