यूपी के इस शहर में सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट हुई अनिवार्य
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand799729

यूपी के इस शहर में सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट हुई अनिवार्य

1 जनवरी 2021 से जिन दुपहिया व चार पहिया वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नंबर नहीं होंगे उनके खिलाफ विभाग कार्रवाई करेगा.

सांकेतिक तस्वीर.

अयोध्या: अयोध्या में परिवहन विभाग ने सभी तरह के वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट को अनिवार्य कर दिया है. 1 दिसंबर से यह व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावी कर दी गई है. संभागीय परिवहन दफ्तर में बगैर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के वाहन संबंधी सभी कार्यों पर रोक लगा दी गई है. गौरतलब है कि अब तक केवल नई गाड़ियों पर ही हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लग रही थी लेकिन अब सभी पुराने वाहनों पर भी यह नियम लागू कर दिया गया है.

यूपी में होगी नौकरियों की बरसात, 5 दिसंबर से योगी सरकार चलाएगी 'मिशन रोजगार'

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं होने पर होगी कार्रवाई
वाहन स्वामियों को अब हाई सिक्योरिटी प्लेट अपने वाहनों पर लगवाना पड़ेगा. इसके पुराने वाहन स्वामी अपने संबंधित डीलर से संपर्क करके नए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि सरकार की तरफ से अभी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के शुल्क निर्धारित नहीं किए गए हैं, जिसके चलते डीलर मनमाना शुल्क वसूल रहे हैं. 1 जनवरी 2021 से जिन दुपहिया व चार पहिया वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नंबर नहीं होंगे उनके खिलाफ विभाग कार्रवाई करेगा.

चचेरे भाई को मानता था पत्नी की मौत का जिम्मेदार, ससुर के साथ मिलकर ऐसे लिया बदला

ARTO प्रशासन नंद कुमार सिंह ने बताया कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट अनिवार्य कर दिया गया है. 1 अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड सभी प्रकार के निजी और व्यवसायिक वाहनों के स्वामियों को संबंधित वाहन के डीलर से हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना होगा. 

RTO में नहीं होंगे ये काम
नंद कुमार सिंह ने बताया कि बगैर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के आरटीओ कार्यालय में पंजीयन प्रमाण पत्र, पंजीयन की द्वितीय प्रति, स्वामित्व ट्रांसफर, पता परिवर्तन, पंजीयन का नवीनीकरण, अनापत्ति प्रमाण पत्र नया परमिट, परमिट की द्वितीय प्रति, नया परमिट, टेम्प्रेरी परमिट,  स्पेशल परमिट, नेशनल परमिट, हाइपोथैकेशन, पृष्ठांकन हाइपोथैकेशन, निरस्तीकरण व बीमा से सम्बंधित कार्य नहीं किए जाएंगे. 1 जून 2021 से वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्टर्ड नंबर ना होने पर छोटे वाहनों पर 500 रुपये और बड़े वाहनों पर 1000 रुपये का चालान किया जाएगा.

गुजरात की राह पर पीएम मोदी की काशी, रेत पर बनाई जाएगी टेंट सिटी

 

क्या है हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट 
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट एल्युमीनियम की बनी होती है. इस प्लेट पर एक होलोग्राम लगा होता है. इस पर अशोक चक्र बना हुआ होता है. इस होलोग्राम पर स्टीकर होता है जिस पर गाड़ी का इंजन और चेसिस नंबर छपा होता है. इस होलोग्राम को नष्ट नहीं किया जा सकता.

Video: जंगल छोड़ खेत में आराम फरमाते दिखा टाइगर

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट पर वाहन मालिक का रजिस्ट्रेशन नंबर भी होता है. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर 7 अंकों का एक यूनीक लेजर कोड होता है जो हर नंबर प्लेट पर अलग-अलग होता है. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से वाहन को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है.

WATCH LIVE TV

 

Trending news