ग्रामीणों ने तेंदुआ और शावक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की हत्या, 91 पर FIR दर्ज
Advertisement

ग्रामीणों ने तेंदुआ और शावक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की हत्या, 91 पर FIR दर्ज

पुलिस के मुताबिक बीते 23 अप्रैल की सुबह डीटीआर के कतर्नियां घाट (वन्यजीव विहार) जंगल से सटे सुजौली और मूर्तिहा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में पहुंचे तेंदुओं को ग्रामीणों ने लाठी और डंडों से पीट-पीटकर मार डाला था. वन विभाग के मुताबिक एक मादा तेंदुआ और एक शावक की ग्रामीणों में हत्या की.

ग्रामीणों ने तेंदुआ और शावक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की हत्या, 91 पर FIR दर्ज

राजीव शर्मा/बहराइच: दुधवा टाइगर रिजर्व के कतर्नियां घाट (वन्यजीव विहार) जंगल क्षेत्र के 2 अलग-अलग इलाको में ग्रामीणों ने 2 तेंदुओं को पीट-पीट कर मार डाला. दोनों घटनाएं क्रमश: मुर्तिहा और सुजौली थाना क्षेत्र की हैं. मुर्तिहा थाना क्षेत्र में हुए तेंदुए की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

वन विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है. पुलिस ने दोनों गांवों के 6 लोगों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत नामजद एफआईआर दर्ज की है, वहीं 85 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक घटना 23 अप्रैल की है. पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

जौनपुर: गांव की ईदगाह में छिपे थे मुंबई के धारावी से लौटे 22 लोग, प्रशासन ने सबको किया क्वॉरंटीन

पुलिस के मुताबिक बीते 23 अप्रैल की सुबह डीटीआर के कतर्नियां घाट (वन्यजीव विहार) जंगल से सटे सुजौली और मूर्तिहा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में पहुंचे तेंदुओं को ग्रामीणों ने लाठी और डंडों से पीट-पीटकर मार डाला था. वन विभाग के मुताबिक एक मादा तेंदुआ और एक शावक की ग्रामीणों में हत्या की.

वन विभाग ने धनिया बेली के भैंसा बुड़ान मजरा में 3 लोगों को नामजद करते हुए 13 और ककरहा गांव में 3 लोगों को नामजद करते हुए 88 लोगों के खिलाफ संबधित थानों सुजौली और मुर्तिहा में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

उन्नाव के सीएमओ आवास पर तैनात रसोइया में कोरोना के लक्षण, CMO को भी किया गया क्वॉरंटीन

कतर्नियां घाट डिवीजन के डीएफओ जीपी सिंह ने बताया तेंदुओं की हत्या के मामले में भैंसा बुड़ान और ककरहा निवासी राजेंद्र उर्फ नानू, सोहन, छट्टू, गोपी और छोटेलाल सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.

अन्य नामजद आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. दोनों मृत तेंदुओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली स्थित इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IVRI) भेजा गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news