पुलिस के मुताबिक महिला से बरामद पिस्टल नकली है. प्रिंसिपल द्वारा नजरअंदाज करने पर महिला ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल की तहरीर पर केस दर्ज कर डिप्टी एसपी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.
Trending Photos
गाजियाबाद: विजयनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर स्थित सेंट टेरेसा स्कूल में ब्लेड और पिस्टल लेकर पहुंची डिप्टी एसपी की पत्नी मीनाक्षी ने बखेड़ा कर दिया. डिप्टी एसपी की पत्नी ने स्टाफ पर हमला बोल दिया तो वहीं स्कूल की प्रिंसिपल को गला दबाकर मारने की कोशिश की. डिप्टी एसपी की पत्नी ने स्कूल स्टाफ पर पिस्टल तान कर दहशत फैला दी, फिर खुद के हाथ पर ब्लेड से काटकर प्रिंसिपल का नाम लिखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने डिप्टी एसपी की पत्नी को हिरासत में ले लिया.
मेरठ: 50 वर्षीय पड़ोसी करता था छेड़खानी, परेशान BTC छात्रा ने छत से कूदकर दी जान
पुलिस के मुताबिक महिला से बरामद पिस्टल नकली है. प्रिंसिपल द्वारा नजरअंदाज करने पर महिला ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल की तहरीर पर केस दर्ज कर डिप्टी एसपी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद महिला के खिलाफ आत्महत्या की कोशिश की धारा भी बढ़ा दी है. हालांकि, पुलिस का यह भी कहना है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. जानकारी के मुताबिक डिप्टी एसपी की पत्नी थाने भी पहुंची थी. वहां भी जमकर हंगामा काटा और पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की. इस दौरान एक पुलिसकर्मी की वर्दी भी फट गई.
PM मोदी के 70वें जन्मदिन पर योगी और त्रिवेंद्र रावत ने दी शुभकामनाएं, बताया कर्मयोगी
विजयनगर एसएचओ देवेंद्र बिष्ट का कहना है कि प्रिंसिपल और आरोपी महिला में दोस्ती थी. प्रिंसिपल को वह बहन मानने लगी थी. लेकिन महिला की हरकतें देख प्रिंसिपल ने उसे नजरअंदाज करना शुरू कर दिया था. महिला के पति लखनऊ में डिप्टी एसपी हैं. हालांकि, पति-पत्नी काफी समय से अलग रह रहे हैं. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. महिला द्वारा इस्तेमाल की गई पिस्टल लाइटर पिस्टल है, उसे कब्जे में ले लिया गया है.
WATCH LIVE TV