महिला दरोगा से फोन पर अश्लील बातें करना पड़ा भारी, मनचले सलाखों के अंदर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand818497

महिला दरोगा से फोन पर अश्लील बातें करना पड़ा भारी, मनचले सलाखों के अंदर

एक महिला दरोगा से दो शराबियों ने फोन पर की अश्लील बातें. शराबियों ने एसआई को दी जान से मारने की धमकी.सलाखों के पीछे दोनों मनचले

महिला दरोगा से फोन पर अश्लील बातें करना पड़ा भारी, मनचले सलाखों के अंदर

काशीपुर: आपने महिलाओं से अश्लील बातें और हरकतें करने वालों के बारे में खूब सुना होगा. इन मनचलों की शिकायत पुलिस में की जाती है. अगर थाने में तैनात महिला सिपाही से ही फोन पर अश्लील बातों की हद पार कर दी जाएं, तो सोचिए उनकी क्या हालत होती होगी. 

कोरोना के नये स्ट्रेन से यूपी में हड़कंप, ब्रिटेन से आए 565 लोगों की तलाश, अलर्ट मोड पर सरकार

महिला दरोगा (Sub Inspector) से फोन पर अश्लील बातें
ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के काशीपुर से सामने आया है, जहां पर एक थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर से दो शराबियों ने फोन पर अश्लील बातें की. यही नहीं इन शराबियों ने उसको जान से मारने की भी धमकी दी. हालांकि ये दोनों मनचले अभी सलाखों के पीछे हैं.

दो लोगों ने की महिला दरोगा से बदतमीजी
ये घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है. महिला दोरोगा (SI) से अश्लील बातें करने का आरोप संजीव शर्मा और संजय भल्ला पर लगा है. संजीव वर्मा राजकीय चिकित्सालय में प्रधान लिपिक के तौर पर काम करते हैं और संजय भल्ला उसका दोस्त बताया जा रहा है. ये दोनों बीती शाम को शराब पी रहे थे. 

कृषि क्षेत्र में 564 पदों पर भर्ती के लिए UPPSC ने निकाली वैकेंसी, पहली बार होगी अलग से परीक्षा

शराब के नशे में चूर एसआई को दी जान से मारने की धमकी
इन दोनों ने शराब के नशे में चूर होकर काशीपुर कोतवाली में तैनात महिला दरोगा के साथ बदतमीजी की. इन शराबी मनचलों ने थानें में महिला दरोगा को फोन लगा कर अश्लील बातें की. महिला दरोगा ने अपना परिचय भी दिया लेकिन ये दोनों नहीं माने और लगातार अश्लील बातें करते रहे. यही नहीं इन दोनों ने महिला दरोगा को जान से मारने की भी धमकी दी.

SI ने थाने में दी तहरीर, सलाखों के पीछे
जिस समय इन दोनों शराबी मनचलों ने महिला दरोगा को फोन किया, उस समय  वो ड्यूटी पर तैनात थीं. महिला ने तुरंत इसकी सूचना अपने अन्य साथियों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी. दरोगा ने दोनों लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी. शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शराबियों को धर- दबोच सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

FASTag से जुड़े हर उस सवाल का जवाब जो आप जानना चाहते हैं

बैंक के बाहर खुद फैलाया कूड़ा, फोटो खींचा फिर काट दिया 25 हजार का चालान

WATCH LIVE TV

Trending news