कर्नल पर लगा दोस्त की रशियन पत्नी से रेप का आरोप, मामला दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand806613

कर्नल पर लगा दोस्त की रशियन पत्नी से रेप का आरोप, मामला दर्ज

लखनऊ की रहने वाली रशियन महिला ने कर्नल के खिलाफ जो शिकायत दर्ज कराई है

कर्नल पर लगा दोस्त की रशियन पत्नी से रेप का आरोप, मामला दर्ज

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. जहां सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपार्टमेंट (COD) में तैनात एक कर्नल पर फैमिली फ्रेंड की रशियन वाइफ के साथ रेप का आरोप लगा है. महिला की शिकायत के बाद मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि, कर्नल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और उसके फोन को ट्रेस किया जा रहा है.

Farmer Protest: वे 5 किसान नेता, जिन्होंने आंदोलन को बना दिया देश का सबसे बड़ा मुद्दा

क्या है पूरा मामला?
लखनऊ की रहने वाली रशियन महिला ने कर्नल के खिलाफ जो शिकायत दर्ज कराई है उसके मुताबिक, आरोपी कर्नल ने अपने सरकारी बंगले पर पीड़िता और उसके पति को बुलाया था. जिसके बाद शराब में कुछ मिला दिया, जिससे दोनों बेहोश हो गए. इसी का फायदा उठाते हुए कर्नल ने पीड़िता के साथ रेप किया.  

दूल्हे सहित बारात रातभर ढूंढ़ती रही दुल्हन का पता, सुबह खाली हाथ विदा

पहले भी लग चुका है छेड़छाड़ का आरोप
एएसपी निखिल पाठक ने बताया कि महिला के परिवार ने बताया है कि इससे पहले भी कर्नल आपत्तिजनक हरकत कर चुका है. परिवार के मुताबिक, दोस्ती का फायदा उठाकर कर्नल ने इससे पहले भी पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की थी. हालांकि, उस वक्त परिवार वालों ने निजी स्तर पर इस मामले को सुलझा लिया था.

जरा संभलकर: WhatsApp पर भेजा गया QR लिंक खोलने से पहले याद रखें ये खबर

पुलिस की गिरफ्त से बाहर है कर्नल
घटना के बाद पीड़िता के बयान दर्ज करवाए गए हैं. इसके अलावा पुलिस मेडिकल जांच भी करवा चुकी है. वहीं, आरोपी कर्नल की बात करें, तो वह फरार चल रहा है. एएसपी निखिल पाठक के मुताबिक, आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमें बनाई गई हैं. उसके फोन को सर्विलांस पर रखा गया है. जब आखिर बार फोन चालू हुआ था, तो लोकेशन कानपुर मिली थी. इसके बारे में आर्मी को सूचना दे दी गई है कि उनके एक ऑफिसर पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने इस बात का भी दावा किया है कि जल्द ही आरोपी कर्नल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news