Jalaun news: यूपी के जालौन में समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रह चुके सुदामा दीक्षित पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है. जिसके चलते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है, जानकारी के मुताबिक सुसाइड नोट में सुदामा दीक्षित का नाम होने पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
Trending Photos
Jalaun news: यूपी के जालौन में समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सपा नेता को पुलिस ने कर्मचारी की हत्या के मामले में उकसाने को लेकर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कर जेल भेज दिया है. बता दें कि, उरई कोतवाली क्षेत्र के बोहदपुरा स्थित गैस गोदाम में बुद्ध सिंह पटेल काम करता था. जहां संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली थी.
इस आत्महत्या के पहले उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा था. जिसमें उसने लिखा था, कि माधौगढ़ के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित ने चोरी का आरोप लगाते हुए उसे प्रताड़ित किया है. जिसको लेकर वह आत्महत्या कर रहा है. सुसाइड नोट के आधार पर बुद्ध सिंह की पत्नी पूजा पटेल ने आत्महत्या को उकसाने को लेकर थाने में तहरीर दी थी, इस आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के अंतर्गत मुक़दमा पंजीकृत कर लिया था. जिसके बाद सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख की गिरफ्तारी की गई है.
यह भी पड़े- कुल्हड़ पिज्जा कपल जैसा एक और कांड, हनीमून से लौटे शख्स ने फैमिली ग्रुप में भेज दीं बीवी की न्यूड तस्वीरें