BU Bed JEE Result 2024: यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, अलीगढ़ के मनोज कुमार ने किया टॉप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2307813

BU Bed JEE Result 2024: यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, अलीगढ़ के मनोज कुमार ने किया टॉप

bu bed jee result 2024: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bujhansi.ac.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

BU Bed JEE Result 2024: यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, अलीगढ़ के मनोज कुमार ने किया टॉप

bu bed jee result 2024 (अब्दुल सत्तार): बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bujhansi.ac.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. अभ्यर्थी वेबसाइट पर बीएड जेईई के सेक्शन में जाकर अपनी लॉग इन आईडी की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं. 

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश में अलीगढ़ के रहने वाले कला वर्ग के मनोज कुमार ने 400 में से 344.67 प्राप्त करके 86.17 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है. दूसरे स्थान पर प्रयागराज के रहने वाले शिव मंगल ने 400 में से 339.33  अंक हासिल किए हैं, वह साइंस वर्ग से हैं. कला वर्ग के नजीर अहमद निवासी वाराणसी 400 में से 338.66 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे. बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाने वाले बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद नतीजे घोषित किए

टॉप 10 में 4 छात्राएं 
टॉप 10 में 6 छात्र और 4 छात्राएं हैं. प्रवेश परीक्षा में कुल 2 लाख 23 हजार 384 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. 1 लाख 93 हजार 351 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 1 लाख 93 हजार 62 परीक्षा में पास हुए हैं। जिसमें कला वर्ग के 1 लाख 18 हजार 499, विज्ञान वर्ग के 62 हजार  774, वाणिज्य वर्ग के 10 हजार 332 और कृषि वर्ग के 1 हजार 457 अभ्यर्थी पास हुए है.

51 जिलों में हुई थी परीक्षा
कुलपति ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 51 जनपदों में 470 सेंटर पर बीएड की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी. परीक्षा होने के मात्र 15 दिन बाद ही आज 25 जून को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है और मेरिट सूची जारी की गई है जिसमें मनोज कुमार जो आर्ट स्टीम के है उन्होंने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

यह भी पढ़ें - नोएडा में बनेंगे 9 नए मेट्रो स्टेशन, बॉटनिकल गार्डेन के एक्वा लाइन विस्तार के लिए 2254 करोड़ रुपये मंजूर

यह भी पढ़ें - वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज का होगा विस्तार, योगी कैबिनेट ने 44 प्रस्तावों को दी मंजूरी

 

Trending news